विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

डियर ब्‍वायफ्रेंड, मैंने तुम्‍हें कभी नहीं बताई ये पांच बातें

डियर ब्‍वायफ्रेंड, मैंने तुम्‍हें कभी नहीं बताई ये पांच बातें
हर लड़की अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से कुछ बातें छिपाती है. जो उसके मन में होती हैं, लेकिन कभी कहती नहीं. आज हम बता रहे हैं एक लड़की के मन की वही बातें, सीधे उसके ब्‍वॉयफ्रेंड को...

कहीं मिल गई कोई बेहतर
 
love
सच, हां बिलकुल सच. वैसे तो मैं जानती हूं कि मैं ही सबसे बेस्‍ट हूं, लेकिन फिर भी पता नहीं क्‍यों कभी कभी मुझे इस बात का डर लता है कि कहीं तुम्‍हें मुझसे भी अच्‍छी लड़की मिल गई तो... आखिर तुम हो ही इतने अच्‍छे...

जलन तो है...
 
jealousy

डियर ब्‍वायफ्रेंड, बेशक मैं तुम्‍हें बहुत चाहती हूं. लेकिन फिर भी कभी कभी मुझे तुम्‍हारी दोस्‍तों या जिन्‍हें तुम अपनी बेस्‍ट फ्रेंड कहते हो, उनसे जलन होती है. जब वो सब तुमसे खुल कर मिलती हैं, तुम्‍हें छूती हैं और हां कभी-कभी हग भी कर देती हैं. ऐसा नहीं है कि मुझे तुम पर यकीन नहीं, लेकिन 'दिल का क्‍या करें साहिब' ये तो जल ही उठता है...

तुम अच्‍छे कुक नहीं
 
couple having dinner

हां सचमुच, बुरा नहीं मानना... बेशक जब तुम मेरे लिए कुछ बनाते हो, तो मैं हमेशा कहती हूं कि तुम बहुत अच्‍छे कुक हो. लेकिन आज सच कह ही देती हूं, तुम बहुत ही बुरे कुक हो... सॉरी, बट सच तो यही है...

करती हूं एक्‍स से कम्‍पेयर
reasonwhyweareinarelationship

डियर ब्‍वायफ्रेंड, एक और बात है, जो आज मौके की नजाकत देखते हुए मैं बता ही देना चाहती हूं. हां, मैं कई बार तुम्‍हें अपने एक्‍स से कम्‍पेयर करती हूं. कभी तुम उससे अच्‍छे लगते हो, तो कभी किसी बात में उससे कम भी लग जाते हो. पर सुनो, सच तो यह है कि मैं तुम्‍हें उससे ज्‍यादा चाहती हूं.

थोड़ी सी हूं कन्‍फ्यूज
 
love what you do

सुनों, तुम कई बार फ्यूचर के बारे में पूछ चुके हो. आज बता ही देती हूं. मैं जरा सी कन्‍फ्यूज हूं. अरे-अरे, तुमको लेकर नहीं, शादी को लेकर. अभी समझ नहीं पा रही हूं कि शादी करुं या नहीं और करुं तो कब और किससे करुं, तुमसे या मां-पापा की पसंद से.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com