विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

स्ट्रीट शॉपिंग का मज़ा होगा दोगुना अगर साथ रहीं ये 7 चीजें...

स्ट्रीट शॉपिंग का मज़ा होगा दोगुना अगर साथ रहीं ये 7 चीजें...
प्रतीकात्मक तस्वीर
अपने वार्डरोब और घर के इंटीरियर को लेटेस्ट फैशन या ट्रेंड से अपडेट रखना मुश्किल नहीं है। जेब में थोड़े पैसे भी हों तो भी काम बन जाएगा। बस आपके अंदर ढेर सारा धैर्य
और मोल-भाव करने की कला होनी चाहिए।


स्ट्रीट शॉपिंग पर दोस्तों के साथ जाएं या अकेले निकलें, अगर इसे आसान और मज़ेदार बनाना है तो अपने साथ ये 7 चीज़ें ले जाना न भूलें।

1.कार्ड की जगह कैश रखें  
शॉपिंग मॉल या शोरूम में भले ही आप प्लास्टिक मनी से पेमेंट करते हों, लेकिन सड़क किनारे मौजूद छोटे-छोटे दुकानों में इसकी सुविधा नहीं होती। इसलिए हमेशा अपने साथ
कैश (नकद) रखें। ऐसी जगहों पर एक-दो एटीएम मशीनें ही होती हैं और उनपर दबाव इतना होता है कि 100 या 500 के नोट निकलना मुशकिल होता है। स्ट्रीट शॉपिंग के
दौरान ज्यादा मूल्य के नोट की जगह खुले पैसे रखें। यानी 500 या 1000 रुपये के नोट की जगह 100-100 रुपये के नोट रखें।

2.टोट

जाहिर है, आप स्ट्रीट शॉपिंग पर ढेर सारी खरीददारी करने के इरादे से ही निकलेंगे। इरादा न भी हो तो भी ऐसी कई छुट-पुट चीज़ों पर नज़र चली ही जाती हैं जिन्हें देखते ही हम
खरीद लेते हैं। इसलिए ढेर सारे छोटे-छोटे बैग्स को अपने दोनों हाथों में कैरी करने से अच्छा है कि आप एक बड़े बैग में उन्हें रखकर इकट्ठा कैरी करें। इससे न तो कोई सामान
छूटने की नौबत आएगी, न ही आपको शॉपिंग के दौरान परेशानी होगी। इसलिए जब भी स्ट्रीट शॉपिंग पर निकलें, अपने साथ ऐसा टोट या थैला ले जाना न भूलें जिसे आप कंधे पर
टांग सकें।

3.इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर

ऐसे मार्केट्स में जेबकतरों की कमी नहीं होती। आपका ध्यान ज़रा सा हटते ही वे आपकी जेब या वॉलेट साफ कर सकते हैं। इसलिए एहतियातन, अपने साथ किसी परीजन या
दोस्त का कॉन्टैक्ट नंबर एक पर्ची पर लिखकर रखें। ताकि दुर्भाग्यवश अगर आपका वॉलेट या फोन चोरी हो भी जाए या कहीं छूट जाए, तो आप अपनों से मदद मांगने की स्थिति
में होंगे।

4. लिस्ट

स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि जिन चीज़ों की हमें ज़रूरत नहीं भी होती, हम वो भी घर उठाकर ले आते हैं या फिर कोई ज़रूरी समना खरीदना ही भूल जाते हैं।
इसलिए बेहतर होगा कि आप जब भी घर से बाहर निकलें एक चेकलिस्ट साथ ले जाएं। इससे आप ज़रूरी सामान खरीदना नहीं भूलेंगे।

5.आरामदायक जूते

मॉल या शोरूम में एक छत के नीचे ही आपको सारी चीज़ें मिल जाती हैं। लेकिन स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान अलग-अलग चीज़ों के लिए अलग-अलग दुकान पर भटकना पड़ता है।
वहीं, ऐसी जगहों पर बैठने की साफ-सुथरी जगह का मिलना भी मुश्किल होता है। इसलिए इस दौरान हमेशा जूते या आरामदायक सैंडल पहनें ताकि ज्यादा चलने पर आपको
थकान न महसूस हो।

6.सनस्क्रीन

कई मार्केट प्लेस में रोशनी की व्यवस्था सही नहीं होती, इसलिए लोग दिन में ही यहां पर खरीददारी करने पर ज़ोर देते हैं। यानी धूप में आपको दुकान दर दुकान भटकना पड़ता
है। ऐसे में न सिर्फ सनस्क्रीन लगाकर घर से निकलना, बल्कि इसे साथ कैरी करना भी ज़रूरी है ताकि अगर आपको 2-3 घंटों से ज्यादा देर तक भी शॉपिंग करनी पड़े तो आप
उन्हें दोबारा लगा सकें। 

7. पानी

धूप में घंटों पैदल चलना और शॉपिंग करना, वो भी गर्मियों में, चुनौती से कम नहीं इसलिए हमेशा इस दौरान पानी या जूस पीते रहना चाहिए वर्ना क्रैंपिंग या हीट स्ट्रोक का खतरा
रहता है। अब अगर किसी दुकान में आपको पानी पीने की ज़रूरत महसूस हो, तो क्या आप वापस बाहर निकलकर दूसरे दुकान पर पानी खरीदने जाएंगे? इससे बेहतर होगा कि
आप बैग में पानी का बोतल साथ रखें ताकि बेकार के चक्कर न लगाने पड़े।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com