विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

Home Remedies: मुंह के छालों से परेशान हैं तो इन 6 चीजों को खा कर पा सकते हैं आराम, जल्द ही देखिए आजमाकर

Mouth Ulcer Remedies: अगर डाइट सही हो तो मुंह के छाले परेशान नहीं करते. इसलिए इन फूड्स को खाइए और देखिए ये छाले कितनी तेजी से आपका पीछा छोड़ते हैं.

Home Remedies: मुंह के छालों से परेशान हैं तो इन 6 चीजों को खा कर पा सकते हैं आराम, जल्द ही देखिए आजमाकर
Mouth Ulcers से छुटकारा पाने के लिए इन फूड्स को खाकर देखें.

Mouth Ulcer Remedies: मुंह में कभी भी छाले निकल सकते हैं, इनके कोई लक्षण या कोई निश्चित समय नहीं होता है. हालांकि, ये कई कारणों से हो सकते हैं जैसे पेट में गढ़बढ़ी, एसिडिटी, कब्ज या शरीर में पोषक तत्वों की कमी. ये छोटे-छोटे छाले सफेद या लाल रंग के होते हैं और इनसे कई बार बहुत ज्यादा जलन महसूस होती है. खाना खाते समय भी इन छालों की वजह से दिक्कत होती ही है. वैसे तो ये आमतौर पर अपनेआप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन आप चाहें तो इन खाद्य पदार्थों के सेवल से इनसे जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं. 

मुंह के छालों के लिए 6 खाद्य पदार्थ | 6 Foods For Mouth Ulcer 

दही 

छालों से मुंह में जलन होने लगती है जिसके चलते उन्हें ठंडक देने से वे परेशान नहीं करते. आप एक कटोरी दही खा सकते हैं आपको छालों से राहत मिल जाएगी. 

कोकोनट ऑयल 

रात में सोने से पहले कोकोनट ऑयल को छालों पर लगाकर सोयें. सुबह उठने तक आपको छालों से छुटकारा मिल जाएगा. 

तुलसी के पत्ते

 तुलसी अपने औषधी वाले गुणों के लिए जानी जाती है.  इन्हें चबाकर खाने के बाद पानी पी लें. ये जल्द अपना असर दिखाएंगी. 

संतरे का जूस 

संतरे में विटामिन-सी होता है जो छालों से बचाता है. अगर आप रोजाना संतरे का जूस पीते हैं तो आपको छालों की दिक्कत नहीं होगी. 

लौंग का तेल 

रुई का टुकड़ा ले कर उसपर लौंग का तेल लगाएं और सीधा छाले पर रख दें. इससे छालों का दर्द और सूजन दोनों रुक जाएंगे.

एलोवेरा जूस 

एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे छालों के लिए एक अच्छी दवा बनाते हैं. इसके जूस को पीने पर आपको छालों से राहत मिलेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
असली और नकली फूड आइटम का अंतर 2 मिनट में कर सकते हैं पता, बस अपनानी होगी ये आसान ट्रिक
Home Remedies: मुंह के छालों से परेशान हैं तो इन 6 चीजों को खा कर पा सकते हैं आराम, जल्द ही देखिए आजमाकर
सिर में हाथ फेरते ही बाल के गुच्छे आ रहे हैं हाथ में, तो एक्सपर्ट का बताया यह होम्योपैथी इलाज रोकेगा हेयर फॉल
Next Article
सिर में हाथ फेरते ही बाल के गुच्छे आ रहे हैं हाथ में, तो एक्सपर्ट का बताया यह होम्योपैथी इलाज रोकेगा हेयर फॉल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com