विज्ञापन

रिलेशनशिप कोच ने बताया किन 5 गलतियों के कारण खत्म हो जाते हैं रिश्ते, Relationships को बर्बाद कर देते हैं ये काम

What Ruins Relationship: ऐसी कुछ गलतियां हैं जो लोग रिलेशनशिप में जाने-अनजाने कर देते हैं. इन मिस्टेक्स से रिश्तों में दरार पड़ते देर नहीं लगती. ऐसे में रिलेशनशिप कोच ने बताया कैसे इन मिस्टेक्स को अवॉइड करके रिश्ता बचाया जा सकता है. 

रिलेशनशिप कोच ने बताया किन 5 गलतियों के कारण खत्म हो जाते हैं रिश्ते, Relationships को बर्बाद कर देते हैं ये काम
Relationship Coach: जानिए किस तरह रिश्ते हो जाते हैं खराब. 

Relationship Tips: रिलेशनशिप्स में अक्सर शुरुआती दिन बेहद अच्छे होते हैं. ऐसा लगता है जैसे हवा में प्यार घुल गया है, जिंदगी में बहार आ गई है और मुस्कुराहट है कि होंठों से जाने का नाम नहीं लेती. लेकिन, वक्त बदलते देर नहीं लगती और कब ये सुहाने पल लड़ाई-झगड़ों में बदल जाते हैं पता ही नहीं चलता. रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) गीतांश गांधी का कहना है कि ये कपल्स की कुछ गलतियां ही हैं जो रिश्ते में दरार पैदा करती हैं और देखते ही देखते रिलेशनशिप बर्बादी की ओर बढ़ने लगती है. ऐसे में कहीं आप भी तो यह गलती नहीं करते? आइए रिलेशनशिप कोच से ही जानते हैं ये कौनसी मिस्टेक्स (Relationship Mistakes) हैं जो कपल्स को अवॉइड करनी चाहिए. यह वीडियो गीतांश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. 

Kareena Kapoor की डाइटीशियन ने बताया बिना ग्लो खोए कैसे घटाएं वजन, Rujuta Diwekar ने दिए खास टिप्स

रिश्ते को बर्बाद करती हैं ये गलतियां | Mistakes That Ruin Relationships 

अज्यूम करना 

रिलेशनशिप कोच का कहना है कि पहली गलती है कि कपल्स अज्यूम (Assume) करते हैं. बहुत सारी रिलेशनशिप्स में गलतफहमी या नाराजगी होना अज्यूम करने यानी कुछ भी खुद ही मान लेने से होता है. 

एकदूसरे पर दोषारोपण यानी ब्लेम करना 

गलती खुद की होकर भी कपल्स एकदूसरे को ब्लेम (Blame) करने लगते हैं. रिलेशनशिप कोच कहते हैं कि ब्लेम करना आपको कमजोर बनाता है. अगर आपको अपने रिलेशनशिप में स्ट्रोंग बनना है तो जिम्मेदारी लेना सीखना होगा और अपनी गलती को मानना होगा. 

निंदा करना 

निंदा करना या क्रिटिसिज्म भी एक ऐसी ही गलती है जो रिश्ते को खराब करती है. पार्टनर की गलती निकालना बहुत आसान है लेकिन पार्टनर को एप्रिशिएट करना और उसकी भावनाओं को समझना जरूरी है. 

सिर्फ एक्सपेक्ट करना 

कई बार होता यह है कि व्यक्ति अपने रिलेशनशिप में कुछ व्यावहारिक चीजें एक्सपेक्ट करने लगता है लेकिन इनिशिएट नहीं करता यानी खुद से आगे बढ़कर वो चीज नहीं करता. कपल्स (Couples) जो चाहते हैं वो खुद आगे बढ़कर उस चीज को इनिशिएट भी कर सकते हैं और अपने पार्टनर को सिखा सकते हैं कि रिलेशनशिप में हमें यह चाहिए. 

गलत व्यक्ति से कम्यूनिकेशन 

आखिर में रिलेशनशिप कोच का कहना है कि जो बात आपको अपने पार्टनर से करनी चाहिए या जो बात आपको अपने पार्टनर के बारे में बुरी लग रही है, आपको ट्राई करना होगा कि वो आप अपने पार्टनर से ही कहें. दूसरे लोगों से वही बातें कहने के बजाय आपको अपने पार्टनर से ही कम्यूनिकेट करना सीखना होगा. दूसरे लोग जो आपका ब्रेनवॉश कर सकते हैं उनसे यह बातें कहना आपके रिश्ते के लिए खराब साबित होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: