विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

Parenting Tips: माता-पिता की ये 5 गलतियां बच्चों पर डालती हैं बुरा असर, भारतीय पैरेंट्स अक्सर करते हैं ये काम 

Parenting Mistakes In Hindi: ऐसी बहुत सी परवरिश से जुड़ी गलतियां हैं जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अच्छी साबित नहीं होती हैं. 

Parenting Tips: माता-पिता की ये 5 गलतियां बच्चों पर डालती हैं बुरा असर, भारतीय पैरेंट्स अक्सर करते हैं ये काम 
Bad Parenting: पैरेंट्स को कुछ गलतियां करने से परहेज करना चाहिए. 

Parenting Mistakes: माता-पिता की ऐसी कई आदतें हैं जो बच्चों के लिए अच्छी साबित नहीं होती हैं. खासकर भारतीय पैरेंट्स (Indian Parents) इन कामों को करते हैं. इन कामों से बच्चों की वृद्धि और विकास दोनों ही प्रभावित होते हैं और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर खासा असर पड़ता है. हालांकि, भारतीय माता-पिता की परवरिश (Indian Parenting) को नकारा नहीं जा सकता ना ही बुरा कहा जा सकता है, लेकिन गलतियां सभी से होती हैं और माता-पिता को भी यह समझना चाहिए और इन गलतियों को सुधारने पर खासा ध्यान देना चाहिए. 

बढ़ते ब्लड शुगर को कम कर सकती है यह चाय, जानिए Diabetes कंट्रोल करने के लिए कैसे बनाएं Herbal Tea 


बच्चे के लिए बुरी होती हैं पैरेंट्स की ये 5 गलतियां | 5 Parenting Mistakes That Are Bad For Children 

तुलना करते रहना 

भारत में 'शर्मा जी के लड़के को देखो' डायलॉग बड़ा ही फेमस है. इसका एक बड़ा कारण है कि माता-पिता के तुलना करने की आदत किसी से छुपी हुई नहीं है. अपने बच्चे की किसी और के बच्चे से उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर तुलना (Comparison) उसके आत्मविश्वास को खत्म करने का काम करती है. 

खुद के काम करना ना सिखाना 


बेटी को तो फिर भी एक उम्र के बाद घर के काम करना सिखा दिया जाता है लेकिन बेटों की परवरिश इस तरह की जाती है कि बड़े होकर उसे अपने हाथ से पानी लेकर पीना तक अहंकार पर चोट जैसा लगने लगता है. बेटों और बेटियों दोनों को बराबर काम ना सिखाना और उनमें भेदभाव करना गलत परवरिश (Wrong Parenting) की निशानी है. 

हर बात मानते चलना 

बच्चे के लिए सही-गलत देखे बिना सिर्फ इसलिए उसकी हर बात मान लेना ताकि वह रोये नहीं या आपसे गुस्सा ना हो, सही नहीं है. बच्चे कम उम्र में अपना भला-बुरा नहीं जानते हैं और कई बार माता-पिता (Parents) को कठोर निर्णय भी लेने पड़ते हैं. 

चिल्लाते रहना 


बच्चे गलती करते हैं तो उनपर चिल्लाना उसका हल नहीं होता. बात-बात पर बच्चे पर चिल्लाना उसके भोले मन पर चोट पंहुचाता है. बच्चे का अपने ही माता-पिता से डरना शुरु कर देना सही नहीं है. 

मोबाइल का इस्तेमाल खेलों से ज्यादा 


बच्चे को आउटडोर गेम्स से ज्यादा मोबाइल पर लगे रहने देना एक बड़ी गलती है. इससे बच्चे का विकास बाधित होता है और मोबाइल एडिक्शन होने लगता है सो अलग. 

कहीं आपको भी तो प्यार में नहीं हो गया है इमोशनल एडिक्शन, जानिए किस तरह इससे निकला जा सकता है बाहर 

'विक्रम वेधा' के ट्रेलर के स्पेशल प्रिव्यू पर साथ नजर आए ऋतिक रोशन और सबा आजाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com