विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2018

ब‍िना टेंशन पीजिए चाय-कॉफी, दिल रहेगा Fit & Fine

अगर आप कॉफी और चाय पीने के शौकीन हैं तो आप के दिल के लिए एक बेहद अच्छी खबर है.

ब‍िना टेंशन पीजिए चाय-कॉफी, दिल रहेगा Fit & Fine
नई र‍िसर्च में सामने आया है क‍ि चाय-कॉफी पीने से आपका द‍िल हेल्‍दी रहता है
  • चाय-कॉफी पीना आपकी सेहत के ल‍िए फायदेमंद हो सकता है
  • नई रिसर्च के मुताबिक कैफीन लेने से द‍िल हेल्‍दी रहता है
  • इससे पहले ऐसे मरीजों को कैफीन पीने की मनाही थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: ऐसे कई लोग हैं ज‍िनके द‍िन की शुरुआत चाय-कॉफी के ब‍िना नहीं हो सकती. ऐसे लोगों को उठने के साथ ही एक कप गरमागरम चाय या कॉफी चाहिए होती है. अगर आप कॉफी और चाय पीने के शौकीन हैं तो आप के दिल के लिए एक बेहद अच्छी खबर है.  एक नई रिसर्च में पाया गया है कि दिल के असामान्य तरीके से धड़कने, घबराहट और बेचैनी से आपको यह शौक निजात दिला सकता है.

हार्ट अटैक से बचना है तो धूप में बैठ‍िए और फ्री में लीजिए विटामिन D3 की खुराक

वैसे 'अट्रियल या वेंट्रीकुलर अर्थमेसिज' (दिल की धड़कन तेज़ और असामान्य होना) के मरीजों को कैफीन वाली चीजें पीने से मना किया जाता है लेकिन इस रिसर्च के नतीजे इससे कुछ अलग हैं.

ये बुखार 6 गुना बढ़ा देता है हार्ट अटैक का खतरा

ऑस्ट्रेलिया के 'अल्फ्रेड हॉस्पिटल एंड बेकर हार्ट' और 'डायबिटीज इंस्टीट्यूट' के शोधकर्ता ने कई लोगों को कैफीन वाली ड्रिंक्‍स पिलाईं और उनके दिल की धड़कनों का आकलन किया.

रिसर्च में साफ तौर पर कैफीन के सेवन के बाद एफिब में कमी नजर आई. 228,465 प्रतिभागियों में से रोजाना कैफीन लेने वालों में एफिब में करीब छह फीसदी गिरावट दर्ज की गई. 

'एफिब ' वह स्थिति है जिसमें अक्सर दिल की धड़कनें तेजी से बढ़ जाती हैं और अनियमित धड़कनों के कारण ही आमतौर पर ब्‍लड फ्लो कम हो जाता है. 

Video: भारतीयों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com