विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

इमली खाने के अलावा स्किन केयर में भी की जा सकती है इस्तेमाल, जानें Tamarind से स्क्रब और फेस पैक बनाने का तरीका 

Tamarind For Skin: इमली जिस तरह खाने का स्वाद बढ़ा देती है उसी तरह स्किन केयर में भी यह बड़े काम की साबित होती है. यहां जानिए, स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए किस तरह किया जाता है इमली का इस्तेमाल. 

इमली खाने के अलावा स्किन केयर में भी की जा सकती है इस्तेमाल, जानें Tamarind से स्क्रब और फेस पैक बनाने का तरीका 
Imli Face Pack: इस तरह बनाएं इमली से फेस पैक. 

Skin Care: खट्टी इमली को चटखारे लेकर तो आपने खूब खाया होगा, लेकिन क्या कभी इसे चेहरे पर लगाने के बारे में सोचा है? अगर नहीं, तो अब जान लीजिए इमली के स्किन केयर में फायदे. एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, विटामिन ए और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर इमली (Tamarind) स्किन को नुकसान पंहुचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करती है. चेहरे पर लगाने पर इससे स्किन में होने वाली इरिटेशन और सूजन आदि भी दूर होती है. वहीं, आप लंबे समय से टैनिंग (Tanning) से परेशान हैं तो इस दिक्कत से भी आपको इमली (Imli) ही निजात दिलाएगी. आइए जानें, त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए इमली से स्क्रब और फेस पैक (Face Pack) बनाने के तरीके. 

स्किन केयर में इमली | Tamarind in Skin Care

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए 


चेहरे की डेड सेल्स को हटाने के लिए स्किन को एक्सफोलिए (Exfoliate) किया जाता है. इसके लिए आप इमली से फेस स्क्रब (Scrub) बना सकते हैं.

  • इस स्क्रब (Imli Scrub) को तैयार करने के लिए एक चम्मत इमली के गूदे में बराबर मात्रा में समुद्री नमक मिलाइए. 
  • अब इस पेस्ट में एक चम्मच भरकर दही या दूध मिला लीजिए. जिन लोगों की त्वचा ऑयली हो उनके लिए दही का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर साबित होगा. 
  • अब अपनी उंगलियों से हल्के हाथ से इस तैयार मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करिए. 
निखार के लिए 

इमली से चेहरे पर निखार पाने के लिए इसका फेस पैक (Imli Face Pack) तैयार किया जा सकता है. 

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच इमली के गूदे में एक चम्मच शहद मिलाइए. 
  • अब इसमें 2 चम्मच भरकर बेसन डाल दीजिए. 
  • अच्छे से मिक्स करने के बाद तैयार फेस पैक को चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. 
  • आपको अपनी त्वचा में बेदाग निखार दिखने लगेगा. 

टैनिंग हटाने के लिए 

इमली के असरदार गुण चेहरे से धूप के प्रभाव को भी कम करते हैं. सन टैन को दूर करने के लिए इमली से फेस मास्क तैयार करें.

  • पानी में भीगे हुए इमली के गूदे को लें. 
  • एक चम्मच इमली के गूदे में बराबर मात्रा में बेसन मिलाएं और गुलाबजल की कुछ बूंदे डाल लें. 
  • अब इस मास्क को चेहरे पर अच्छे से लगा लें. 
  • 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com