विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2020

Sunburn Home Remedies: रसोई में रखी इन 3 चीजों से त्वचा को वापस बनाएं नॉर्मल

Home Remedies for Sunburn in Hindi: सनबर्न से छुटकारा पाने का सबसे आसान और सरल तरीका है, इस पर ऐलोवेरा लगाना. इससे आपकी त्वचा को राहत मिलती है और इसमें मौजूद कूलिंग एजेंट आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं.

Sunburn Home Remedies: रसोई में रखी इन 3 चीजों से त्वचा को वापस बनाएं नॉर्मल
Sunburn: आप भी इन तरीकों से आसानी से सनबर्न को कह सकती हैं बाय-बाय.
नई दिल्ली:

Easy Home Remedies for Sun Burn: जब आपकी त्वचा अधिक वक्त तक धूप की किरणों में आ जाती है तो इससे आपकी त्वचा पर सनबर्न हो जाते हैं. रोजाना लगातार धूप की हानिकारक किरणों में निकलने की वजह से आपको त्वचा पर रिंकल्स, डार्क स्पोट्स आदि जैसी परेशानियां हो जाती हैं. सन बर्न्स कई बार काफी दर्द भरे और इचिंग वाले हो सकते हैं. 

यदि आप घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाते हैं और फिर भी आप को सनबर्नस हो जाते हैं तो आप परेशान मत होइए. दरअसल, हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लाए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से सनबर्न से छुटकारा पा सकते हैं और ये सब चीजें आपको अपने घर की रसोई में ही मिल जाएंगी.

ऐलोवेरा (Aloe Vera)
सनबर्न से छुटकारा पाने का सबसे आसान और सरल तरीका है, इस पर ऐलोवेरा लगाना. इससे आपकी त्वचा को राहत मिलती है और इसमें मौजूद कूलिंग एजेंट आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं. अगर आपकी त्वचा पर ब्लिस्टर्स बन गए हैं तो ऐलोवेरा इसे हटा देता है. साथ ही इसमें एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज भी होती हैं. नियमित रूप से इसका त्वचा पर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा जल्द सामान्य हो जाती है. 

दही (Yogurt)
केवल मोइश्चराइजर ही नहीं बल्कि दही में भी कूलिंग प्रोपर्टीज होती हैं, जो सनबर्न को दूर करने में मदद करती हैं. जब आप इसे अपनी सनबर्न एफेक्टेड त्वचा पर लगाते हैं तो इससे आपकी रेडनेस कम होती है और त्वचा को आराम मिलता है. साथ ही ये सनबर्न एरिया पर प्रोटेक्टिव शील्ड बनाता है और इसे ठंडा रखने की कोशिश करता है. 

ग्री टी (Green Tea)
ग्रीन टी में भी एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं, जो स्किनबर्न को कम करती है और त्वचा को आराम पहुंचाते हैं. इस वजह से ग्रीन टी को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें और फिर 15 मिनट के लिए अपनी सनबर्न स्किन पर लगाएं. इस प्रोसेस को दोहराने से आपकी त्वचा जल्दी ठीक होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com