विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2018

शादी में महिलाएं ही खूबसूरत नहीं पुरुष भी लगें HANDSOME, इन टिप्स के साथ

पुरुषों को बढ़िया सूट या इंडो-वेस्टर्न कपड़े ट्राय करने के साथ ही भीड़ में अलग दिखने के लिए जरूरी है कुछ और टिप्स...जो यहां दिए जा रहे हैं.

शादी में महिलाएं ही खूबसूरत नहीं पुरुष भी लगें HANDSOME, इन टिप्स के साथ
समर वेडिंग पार्टी में पुरुष यूं दिखें स्मार्ट
नई दिल्ली: सिर्फ महिलाओं की ही नहीं बल्कि पार्टी में खासकर शादी की पार्टी (समर वेडिंग पार्टी) में हर पुरुष की भी अच्छा दिखने की ख्वाहिश होती है. इसके लिए वो बढ़िया सूट या इंडो-वेस्टर्न कपड़े ट्राय करते हैं, लेकिन भीड़ में अलग दिखने के लिए जरूरी है कुछ और टिप्स फॉलो किए जाएं और वो बता रहे हैं 'स्टील' के संस्थापक सागर सूरी और सूर्या सूरी.

सब्यासाची मुखर्जी के 10 Facts: अनुष्का से दीपिका तक, जब इनके आउटफिट्स में दिखीं ये डीवाज़​

1. लिनेन की तरह कोई दूसरा फैब्रिक नहीं है जो गर्मियों के मौसम के कूल लगे. लिनेन हल्का, सूती कपड़ा होता है, जो गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट है. गर्मियों की शादी के लिए इस फैब्रिक के आउटफिट्स आपके लिए बेहतर होंगे, जिसे पहन आप कम्फर्टेबल महसूस करेंगे. 

सब्यासाची के कलेक्शन में रंगों और फूलों ने दिखाया 'वसंत', देखते रह जाएंगे

2. गर्मियों में चमकीले, चटक रंग के कपड़ों के बजाय पुरुषों को हल्के रंगों जैसे क्रीम, सफेद, फिरोजी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस रंग के कपड़े आरामदायक होने के साथ ही आपको अच्छा लुक भी देंगे. आप चाहें तो इसके साथ ब्लेजर भी पहन सकते हैं. 

Fashion Trends: इस साल HIT होंगे ब्लाउज के ये डिजाइन्स, आज ही बनवाएं अपने टेलर से​

3. पुरुषों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो आउटफिट्स वो पहन रहे हैं, वो ना तो ज्यादा टाइट हो और न ज्यादा ढीला हो. हमेशा अच्छी फिट वाले आउटफिट्स पहनें. वहीं, शादी की पार्टी में कैजुअल कपड़े जैसे टी-शर्ट और जींस पहनने से बचें. 

Lehenga 2018: दोस्त की वेडिंग या घर में शादी, पहनें इस साल के सबसे स्टाइलिश लहंगे​

4. इंडो-वेस्टर्न (भारतीय व पश्चिमी संयोजन) कपड़े आजकल बहुत चलन में हैं क्योंकि उनमें काफी काम किया हुआ होता है और कढ़ाई की गई होती है. इस डिजाइन के आउटफिट्स आपको शाही लुक देते हैं. 
 
men fashion

ऐक्टर और मॉडल करण ओबेरॉय ने भी गर्मियों में शादी की पार्टी में पुरुषों के लुक के संबंध में ये सुझाव दिए हैं : 

1. बालों को छोटा और साफ रखें. अच्छे से शैंपू करें और समय पर कटाएं. 

2. क्लीन शेव लुक बेहतर रहेगा, लेकिन अगर आप दाढ़ी रखने के शौकीन हैं, तो इस तरह से रखें कि वह क्लीन नजर आएं और आपको क्लीन शेव लुक मिले. 

3. गर्मियों में लिनेन शर्ट और सूट बहुत अच्छे दिखते हैं. सौम्य लुक के लिए हल्के रंग जैसे सफेद, फिरोजी या लेमन येलो रंग के शर्ट पहनें. 

4. फुटवेयर भी महत्व रखते हैं, इसलिए लोफर्स या फैशनेबल जूते, फुटवेयर पहनें. 

5. अगर आप आभूषण पहनने के शौकीन हैं तो चांदी के आभूषण आपके लिए बेहतर रहेंगे. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - फैशन से जीना, फैशन से मरना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com