विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

Seene mein jalan : सीने में जलन से हैं परेशान, तो ये घरेलू उपाय अपनाएं, कुछ ही देर में मिलेगी चैन की राहत

heartburn remedies : सीने की जलन से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपाय को अपनाकर तुरंत मिलेगी चैन की राहत.

Seene mein jalan : सीने में जलन से हैं परेशान, तो ये घरेलू उपाय अपनाएं, कुछ ही देर में मिलेगी चैन की राहत
sine me jalan ka gharelu upchar : अगर आप भी सीने की जलन (heartburn) से परेशान हैं, तो ये घरेलू उपाय हैं एकदम कारगर.

Heartburn ka desi ilaj : वैसे तो सीने में जलन (heartburn) एक आम समस्या बन गई है. जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है. दरअसल यह समस्या आमतौर पर तब होती है, जब लोग ज्यादा मसालेदार या तला हुआ भोजन करते हैं. वहीं, पेट में एसिड बनने पर भी कई बार सीने में जलन की समस्या हो जाती है. ज्यादातर खाना खाने के बाद या रात के समय सीने में जलन जैसा दर्द हो जाता है कई बार. वहीं, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लेटने या झुकने पर दर्द और भी ज्यादा बढ़ जाता है, इसकी वजह से इंसान न कुछ काम कर पाता है और न ही चैन से कहीं बैठ या सो पाना संभव है. अगर आप भी सीने की जलन (heartburn) से परेशान हैं, तो इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू बेहद ही कारगर हैं, जो आपको इससे निजात दिला सकते हैं.  

सीने की जलन के घरेलू उपाय | heartburn home remedies

अदरक है सीने की जलन को दूर करने में कारगर  


सभी जानते हैं कि अदरक को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. सीने में जलन (heartburn) की समस्या में भी यह काफी कारगर नुस्खा माना गया है. अगर खाना खाने के बाद आपके सीने में जलन होती है, तो अदरक को चबाकर खाएं या उसकी चाय बनाकर भी आप पी सकते हैं. इससे आपके सीने में हो रही जलन से काफी हद तक राहत मिलेगी. 

rfn8g9m

Photo Credit: iStock

जलन में राहत दिलाता है ठंडा दूध  


वैसे तो दूध को शरीर के लिए फायदेमंद माना ही गया है. पर यह सीने में जलन (heartburn) दूर करने के लिए बेहद कारगर उपायों में से एक है. इसके लिए आप एक गिलास ठंडे दूध का सेवन कर सकते हैं या उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर अगर आप पीएंगे तो सीने की जलन में काफी राहत मिलेगी और आप चैन की नींद ले सकेंगे. 

tn8sj82g

Photo Credit: iStock

आंवले से दूर होगी जलन  


सभी जानते हैं कि आंवाला बहुत ही गुणकारी है. वहीं, आंवले का सेवन आपको कई तरह की बीमारियों से बचाता है. यह सीने में जलन दूर करने के प्रभावी उपायों में से एक माना गया है. जलन (heartburn) को दूर करने के लिए आप कच्चा आंवला भी खा सकते हैं या सबसे बेहतर होगा कि आप आधा चम्मच आंवले के चूर्ण को 1 गिलास पानी के साथ ले सकते हैं. यह आपके सीने की जलन को तुरंत शांत कर आपको आराम दिलाएगा.  

केला भी है फायदेमंद 


केला एक बहुत ही गुणकारी फल है यह तो सभी जानते हैं. यह भी सीने में जलन को शांत करने में सहायता करता है. इसलिए जब भी आपको सीने में जलन की समस्या हो तो आप तुरंत केले का सेवन कर लें. इससे आपके सीने की जलन (heartburn) शांत तो होगी हीी, साथ ही आपको तुरंत राहत ही मिल जाएगी.  

u36m6lfg

Photo Credit: iStock

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Health Tips, Heartburn Problem, सीने में जलन दूर करने के उपाय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com