विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2019

Statue of Unity ने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को पछाड़ा, हर रोज़ देखने पहुंच रहे हैं 15000 से ज्यादा टूरिस्ट

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

Statue of Unity ने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को पछाड़ा, हर रोज़ देखने पहुंच रहे हैं 15000 से ज्यादा टूरिस्ट
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा हुई
नयी दिल्ली:

अनावरण के सालभर बाद ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रोजाना देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या अमेरिका के 133 साल पुराने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के पर्यटकों से ज्यादा हो गई है. गुजरात स्थित इस स्मारक को देखने औसतन 15000 से अधिक पर्यटक रोज पहुंच रहे हैं.

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने एक बयान में कहा है, ‘‘पहली नवंबर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2019 तक पहले साल में रोजाना आने वाले पर्यटकों की संख्या में औसतन 74 फीसदी वृद्धि हुई है और अब दूसरे साल के पहले महीने में पर्यटकों की संख्या औसतन 15036 पर्यटक प्रतिदिन हो गयी है.''

बयान में कहा गया है, ‘‘सप्ताहांत के दिनों में यह 22,430 हो गयी है. अमेरिका के न्यूयार्क में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को देखने रोजाना 10000 पर्यटक पहुंचते हैं.''

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

यह प्रतिमा गुजरात में केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप है. भारतीय मूर्तिकार राम वी सुतार ने इसका डिजायन तैयार किया था. पहली बार वर्ष 2010 में इस परियोजना की घोषणा की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2018 को उसका अनावरण किया था.

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने इस स्मारक के पर्यटकों की संख्या में वृद्धि का श्रेय जंगल सफारी, बच्चों के न्यूट्रीशन पार्क, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, एकता नर्सरी, नदी राफ्टिंग, बोटिंग आदि जेसे नये पर्यटक आकर्षणों को दिया है.

उसने कहा, ‘‘ इन अतिरिक्त पर्यटक आकर्षणों से नवंबर, 2019 में पर्यटकों की रोजाना संख्या में उछाल आया.''

उसने यह भी कहा कि इस साल 30 नवंबर तक केवडिया में 30,90,723 पर्यटक पहुंचे और 85.57 करोड़ रूपये का राजस्व मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कमर के दर्द से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह मिलेगा तकलीफ से छुटकारा, दूर हो जाएगी Back Pain की दिक्कत 
Statue of Unity ने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को पछाड़ा, हर रोज़ देखने पहुंच रहे हैं 15000 से ज्यादा टूरिस्ट
Janmashtami 2024 Bhog : शेफ से जानिए जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी तैयार करने की आसान रेसिपी
Next Article
Janmashtami 2024 Bhog : शेफ से जानिए जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी तैयार करने की आसान रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com