
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई को होने वाली है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आखिरकार सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का ऐलान हो गया है
सोनम और आनंद की शादी 8 मई को होगी
मॉडर्न कपल्स सोनम और आनंद से बहुत कुछ सीख सकते हैं
इस तरह के पुरुषों से शादी करना पसंद करती हैं महिलाएं
1. एक दूसरे की खुशी में खुश होना
आपको याद है जब सोनम कपूर को फिल्म 'नीरजा' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था तब आनंद आहूजा राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे. यही नहीं उन्होंने खड़े होकर जोर-जोर से सोनम के लिए तालियां भी बजाईं. वहीं दूसरी तरफ जब आनंद का क्लोदिंग लेबल Bhane चार साल का हुआ तो सोनम ने उस मौके को जमकर सेलिब्रेट किया.
2. प्यार क्यों छिपाना?
सोनम और आनंद उन कपल्स में से हैं जिन्हें लोगों को बताए बिना सबके सामने अपना प्यार जताना अच्छी तरह आता है. इस काम में सोशल मीडिया भी उनकी मदद कर देता है. दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर जिस तरह के मैसेज करते हैं वो वायरल भी हो जाते हैं और दूसरे कपल्स को सीख भी देते हैं. अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए, जिसे आनंद ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'जिंदगी की अनगिनत संभावनाएं'.
3. रिश्ते में एफर्ट डालना है जरूरी
सोनम और आनंद दोनों अपने-अपने कामों में काफी बिजी रहते हैं. इसके बावजूद ये लव-बर्ड्स एक-दूसरे के लिए टाइम जरूर निकालते हैं. साथ रहने के लिए दोनों साथ-साथ घूमते हैं.
4. एक-दूसरे का साथ दें
सोनम और आनंद एक-दूसरे की सक्सेस में कॉम्प्लिमेंट देना नहीं भूलते. सोनम ने कई मौकों पर आनंद को उनके अचीवमेंट्स पर बधाई दी है. फिर चाहे आनंद के स्नीकर ब्रैंड VegNonVeg का Nike के साथ कोलैबोरेशन हो या फिर कोई दूसरी सफलता.
वहीं आनंद भी कभी यह जताना नहीं भूलते कि उन्हें सोनम पर कितना गर्व है. फिर चाहे फिल्म रिलीज की बात हो या किसी फैशन शो में शोस्टॉपर बनने का पल, आनंद अपनी सोनम पर फूले नहीं समाते हैं.
5. छोटी-छोटी खुशियों का खयाल
सोनम और आनंद हमेशा छोटी-छोटी खुशियों का भी मजा लेते हैं. दोनों अकसर ##everydayphenomenal का इस्तेमाल करते हैं. वाकई इसे कहते हैं गुड वाइब्स.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा आप दोनों जिंदगी भर की खुशियों के हकदार हैं. हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं.
Video: सोनम कपूर से खास मुलाकात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं