Surya Grahan: 2019 के खत्म होने से पहले 26 दिसंबर को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) होगा. 2019 के आखिरी Solar Eclipse को भारत, ऑस्ट्रेलिया, फिलिपिंस, साउदी अरब और सिंगापुर जैसी जगहों पर देखा जा सकेगा. यहां आपको बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था. हालांकि, यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. भारत में सूर्योदय के बाद इसे दक्षिणी भाग में देखा जा सकेगा. हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें: Surya Grahan: 26 दिसंबर को है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक का समय
सूर्य ग्रहण का क्या है समय
भारतीय मानक के मुताबिक आंशिक सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी. सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगी. वहीं ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी.
भारत में कहां-कहां लोग देख सकेंगे सूर्य ग्रहण?
ग्रहण की वलयाकार प्रावस्था को देश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों यानी कन्नानोर, कोयंबटूर, कोझीकोड, मदुरई, मंगलोर, ऊटी, तिरुचिरापल्ली इत्यादि के लोग देख सकेंगे. भारत में वलयाकार सूर्य ग्रहण के समय सूरज का करीब 93 फीसदी हिस्सा चांद से ढका रहेगा.
सूर्यग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:
1. सूर्य ग्रहण के दौरान अक्सर लोग नंगी आंखों के सूरज को देखते हैं. ऐसा न करें. यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
2. अगर आपको सूर्यग्रहण देखना है तो इसके लिए सोलर फिल्टर चश्मे का इस्तेमाल करें.
3. सोलर फिल्टर चश्मे को सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस भी कहा जाता है.
4. चश्मा न होने की स्थिति में सूर्य ग्रहण को न देखें.
5. सूर्यग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलेस्कोप या फिर दूरबीन से भी न देखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं