विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2021

Skin Care Tips: चेहरा चमका देगा कच्चा दूध, बस इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगा ये गजब का निखार

Skin Care Tips: कच्चा दूध (Raw Milk) तो आपको घर में मिल जाएगा, यहां हम आपको उसको स्किन पर लगाने के फायदे बता रहे हैं.

Skin Care Tips: चेहरा चमका देगा कच्चा दूध, बस इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगा ये गजब का निखार
Raw Milk Benefits : सर्दी में चेहरे पर इस तरह लगाएं कच्चा दूध, दूर हो जाएगी सारी ड्राईनेस.
नई दिल्ली:

Skin Care Tips: सर्दी (Winter) में हर किसी की स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आपको बता दें कि आपकी किचन में एक चीज ऐसी मौजूद हैं, जो आपको ड्राईनेस से तो निजात दिलाएगी ही. साथ ही उसे इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का खोया हुआ ग्लो भी लौट आएगा. जी हां, हर किसी के किचन में कच्चा दूध (Raw Milk)  तो मौजूद होता ही है. पर क्या आप जानते हैं कि कच्चे दूध (Raw Milk) को आप स्किन पर क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं. वैसे बाजार में बाजार में कई तरह की क्रीम मौजूद हैं, जो स्किन की ड्राईनेस को कुछ ही समय में दूर करने का दावा करती हैं. शायद आप ये जानते नहीं होंगे कि ये क्रीम तब तक ही असर दिखाती हैं. जब तक कि ये चेहरे पर रहती हैं. लगाने के  दो से तीन घंटे के अंदर इनका असर खत्म हो जाता है. और फिर से स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. अगर आप भी सर्दी (Winter) में त्वचा के शुष्क होने की समस्या से परेशान हैं, तो चलिए हम आपको कुछ देसी नुस्खे बताते हैं. जिन्हें आप अपनाकर अपने चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस लौटा सकती हैं. और यह नुस्खे आपकी त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज तो करेंगी ही साथ ही आपकी त्वचा (Skin) को चमकदार भी बनाएंगे. 

चेहरे पर दूध लगाने के ये हैं फायदे | Benefits Of Applying Milk On Face

केला और दूध को ऐसे लगाएं 

आप सबसे पहले एक कटोरी में एक साबुत मैश किया हुआ केला लें. अब इसमें 1 बड़ा चम्मच दूध (Raw Milk)  डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.  कुछ देर बाद आप हल्के गर्म पानी से धोएं. दूध और केले के यह मिश्रण आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और आपकी त्वचा फ्रेश फील करती है. 

ऐसे लगाएं कच्चा दूध

आप सबसे पहले एक कटोरी कच्चा दूध (Raw Milk) लें. अब इसे त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.  इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. आप चाहें तो हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं. कच्चा दूध (Raw Milk)  त्वचा  के लिए वरदान है. इसमें तमाम पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन को पोषण देने का काम करते हैं. साथ ही ये स्किन से गंदगी को भी हटा देते हैं और बेहतरीन टोनर का काम भी करते हैं. 

पपीता के साथ मिलाकर लगाएं कच्चा दूध

आधा पका पपीता जो टुकड़ों में कटा हुआ हो और कच्चा दूध (Raw Milk) ले लें आप. पपीते को अच्छे मसल लें और उसकी प्यूरी बना लें. अब इसमें कच्चा दूध मिलाएं. अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. जब यह सूख जाए तो आप इसे धो लें. पपीता जरूरी पोषक तत्वों और मिनरल से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुलायम तो बनाता ही है. साथ ही यह दूध विटामिन ई से भरपूर होता है, जो रूखी और बेजान त्वचा को नमी प्रदान करता है. 

खीरा और दही को ऐसे करें इस्तेमाल 

खीरे के रस में दही को मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं. इससे स्किन शाइनी तो होगी ही साथ ही स्किन को अंदर तक नमी भी मिलेगी. सलाद के तौर पर खाया जाने वाला खीरा आपके चेहरे को चमकदार तो बनाएगा ही साथ ही यह आपके चेहरे पर ताजगी भी लाएगा और गंदगी भी दूर करेगा.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com