त्वचा की देखभाल में पुरुष करते हैं ये गलतियां!

त्वचा की देखभाल में पुरुष करते हैं ये गलतियां!

नयी दिल्‍ली:

पुरुष आम तौर पर अपनी स्किन की देखभाल के संबंध में कई छोटी-छोटी गलतियां कर जाते हैं. शरीर और चेहरे पर अलग-अलग साबुन इस्तेमाल करें. पुरुषों के सौंदर्य उत्पाद कंपनी ब्रिकेल के सह-संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोश मेयर ने आमतौर पर पुरुषों द्वारा की जाने वाली गलतियों का उल्लेख किया है :

- चेहरे की त्वाच काफी संवेदनशील होती है और इसे विशेष देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए शरीर और चेहरे पर एक ही साबुन नहीं लगाना चाहिए. जैविक चीजों से समृद्ध नेचुरल फेसवॉश का इस्तेमाल करें. यह केमिकल मुक्त होने के साथ ही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और गंदगी को दूर कर देते हैं.

चांद सी चमक उठेगी चांदी, वह भी बिना ज्‍यादा मेहनत के...

- झाग वाला फोमिंग शेव क्रीम से दाढ़ी बनाने पर आपकी त्वचा में जलन हो सकती है, इसलिए लोशन वाले शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें. बढ़िया क्वालिटी की शेविंग क्रीम लगाने से आपकी त्वचा लाल नहीं पड़ेंगी और जलन भी नहीं होगी. शेविंग के बाद अल्कोहल फ्री आफ्टर शेव लगाएं.

- रोजाना दो बार चेहरे को फेसवॉश से धुलें और त्वता को सौम्य रखने के लिए चेहरा धुलने के बाद मॉइश्चराइजर भी लगाएं.
- सन टैन से बचने के लिए तेज धूप में निकलने से पहले एसपीएफ 15 या इससे ज्यादा जैसे एसपीएफ 20, 30 युक्त सनस्क्रीन क्रीम लगाना नहीं भूलें.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com