विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2021

Skin Care Tips for Dry Skin: मौसम बदल रहा है, स्किन हो रही है ड्राई, अपनाएं ये घरेलू तरीके

ढेरों कोल्ड क्रीम बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन कॉस्मेटिक से अच्छा है अगर आप अपनी रूखी त्वचा पर घरेलू नुस्खे आजमाएं. तो चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसे अपनाकर आप अपनी स्किन को ड्राई होने से बचा सकते हैं.

Skin Care Tips for Dry Skin: मौसम बदल रहा है, स्किन हो रही है ड्राई, अपनाएं ये घरेलू तरीके
ग्लिसरीन लें उसमें नींबू के साथ कुछ बूंद गुलाब जल मिला कर लगाएं.
नई दिल्ली:

मौसम अब धीरे-धीरे बदल रहा है, देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में हमारी त्वचा खुश्क पड़नी शुरू हो गई है, अभी से हम इस रूखी त्वचा का ख्याल नहीं रखते तो ठंड बढ़ने पर स्किन पूरी तरह ड्राई हो जाएगी. इस गुलाबी ठंडी में ही हमें अपनी स्किन केयर शुरू कर देनी है. ऐसे तो ढेरों क्रीम बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन कॉस्मेटिक से अच्छा है अगर आप अपनी रूखी त्वचा पर घरेलू नुस्खे आजमाएं. तो चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसे अपनाकर आप अपनी स्किन को ड्राई होने से बचा सकते हैं.

og27o498

Photo Credit: iStock

दूध
दूध स्किन क्लींजर का काम तो करता ही है साथ ही स्किन पर नमी लाने में भी मददगार है. किसी साफ सूती कपड़े को दूध में भिगो कर अपनी स्किन पर लगाएं, इसे 10-15 मिनट लगा रखने दें फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. स्किन पर ग्लो भी आएगा और नमी भी बरकरार रहेगी.

ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है, ये स्किन को खुश्क होने से बचाता है. आप नहाने के आधे घंटे पहले ऑलिव ऑयल अपनी बॉडी पर अप्लाई करें. नहाने के बाद आप शरीर पर थोड़ा मॉइश्चराइजर लगा लें. ऐसा नियमित करने से स्किन ड्राई नहीं होगी.

नींबू-ग्लिसरीन

ग्लिसरीन लें उसमें नींबू के साथ कुछ बूंद गुलाब जल मिला लें. इस लिक्विड को एक शीशी में भरकर रख लें. हर रात सोने से पहले इसे चेहरे और शरीर पर लगा लेना है और सुबह उठकर हल्के गुनगुने से पानी से नहा लेना है.

शहद और अंडा

हनी और अंडे का फेस मास्क भी त्वचा को कोमल और हेल्दी बनाने में सहायक है. इसके लिए एक अंडे में थोड़ा सा हनी यानी शहद मिलाएं और फिर उसे चेहरे, हाथों और गर्दन पर लगा लें. एक-दो घंटे के बाद गुनगुने पानी से शरीर धुल लें.

हनी और बटर

दो स्पून हनी में एक स्पून बटर के साथ थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें और पैक तैयार करें. अब इसे चेहरे के साथ ही साथ हाथों और गर्दन पर भी लगा लें. 30-35 मिनट रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धुल लें. सर्दियों में रोजाना ही ऐसा करें, इससे आपकी स्किन कोमल और हेल्दी भी रहेगी और रंगत भी निखरेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Skin Care Tips For Dry Skin, Skin Care Tips For Winter, ठंड में त्वचा कोमल रखने के घरेलू उपाय