विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2020

Silk Powder For Skin: जानिए, क्या है सिल्क पाउडर, जो आपकी त्वचा के लिए जादू जैसा है

प्राकृतिक होने के बावजूद भी कई ऐसे फेस मास्क (Face Masks) और उपाय हैं, जो हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं होते. लेकिन, सिल्क पाउडर (Silk Powder) आपकी स्किन के लिए बिलकुल नुकसानदायक नहीं होगा और बहुत फायदेमंद भी होगा.

Silk Powder For Skin: जानिए, क्या है सिल्क पाउडर, जो आपकी त्वचा के लिए जादू जैसा है
आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है सिल्क पाउडर (Silk Powder)
नई दिल्ली:

हम सभी अपनी त्वचा के लिए ज्यादातर ऐसी चीजों और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो पूरी तरह से प्राकृतिक हों और हमारी त्वचा पर जिनका कोई साइड इफेक्ट न हो. लेकिन, प्राकृतिक होने के बावजूद भी कई ऐसे फेस मास्क (Face Masks) और उपाय हैं, जो हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं होते. ऐसे कई कॉस्मेटिक्स भी हैं, जिनके बारे में आपको पता नहीं होता कि वो आपकी स्किन के लिए परफेक्ट हैं या नहीं, या आपकी स्किन के लिए वो कॉस्मेटिक्स कहीं नुकसानदायक तो नहीं हैं. लेकिन, इन सभी चीजों के साथ-साथ एक ऐसी चीज भी है जो आपकी स्किन के लिए बिल्कुल नुकसानदायक नहीं होगी और बहुत फायदेमंद भी होगी. वह है सिल्क पाउडर (Silk Powder).

सिल्क पाउडर त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है और इसका त्वचा पर कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता. यह पाउडर उच्च गुणवत्ता वाले सिल्क के साथ ही त्वचा के लिए कई तरह से लाभदायक तत्वों से भरपूर होता है. यह तत्व मानव शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. प्रोटीन से भरपूर यह सिल्क पाउडर ज्यादातर अच्छी क्वालिटी वाले मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) में इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी इस सिल्क पाउडर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप सिल्क पाउडर को अलग से खरीदकर अपने रोज़ इस्तेमाल किए जाने वाले कॉस्मेटिक्स में मिला सकते हैं.

त्वचा में कसाव लाना (Tightens Skin)

आजकल की भागदौड़ और तनाव से भरी लाइफस्टाल में किसी का भी अपनी उम्र से पहले ही ज्यादा उम्र का दिखने लगना एक आम बात हो गई है. अगर आप हर रोज़ अपने बिजी शेड्यूल के चलते अपने बाल, त्वचा और शरीर का ध्यान नहीं रख पाते, तो इसका असर सबसे पहले आपकी त्वचा पर दिखाई देने लगता है. चेहरे पर काले घेरे, समय से पहले बालों का सफेद होना और झुर्रियां पड़ना इन सभी चीजों से यह पता चलता है कि आपकी त्वचा को बहुत ज्यादा अच्छी देखरेख की जरूरत है. ऐसे में यह सिल्क पाउडर आपकी त्वचा में कसाव लाने और आपकी त्वचा की बनावट में सुधार लाने का काम करता है. कुछ समय तक इसको इस्तेमाल करने के बाद आपको खुद यह एहसास होगा कि आपकी त्वचा में निखार आ रहा है.

दाग-धब्बों को हल्का करना (Lightens Scar)

सिल्का पाउडर आपके चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, काले घेरे के निशान और दाग-धब्बों को हल्का करता है. कुछ दाग ऐसे होते हैं, जिनसे आपका चेहरा काफी खराब लगने लगता है, लेकिन यह सिल्क पाउडर उन दाग-धब्बों को हल्का कर आपकी त्वचा को साफ-सुथरा बनाता है. अगर आपके चेहरे पर कोई घाव हो गया है और आपके पास उस घाव पर लगाने के लिए कोई दवा नहीं तो आप सिल्क पाउडर और गुलाब जल (Rose Water) मिलाकर उसका पेस्ट अपने घाव पर लगा सकते हैं. यह आपके घाव वाली जगह पर रक्त संचार को बढ़ाएगा, जिससे आपके चेहरे पर घाव का दाग नहीं पड़ेगा.

त्वचा पर होने वाली जलन को कम करना (Controls Skin Inflammation)

बहुत से लोगों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है, जिसकी वजह से उनकी त्वचा में जलन भी होती. कई बार बाज़ार से लिए गए अलग-अलग तरह के कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करने की वजह से भी त्वचा में जलन होने लगती है. ऐसे में सिल्क पाउडर आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. इसको लगाने से रक्त संचार बढ़ता है, जिससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलती है. अगर आप हर रोज सिल्क पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह न सिर्फ आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा, बल्कि त्वचा में निखार भी लाएगा.

सूरज की किरणों से रक्षा करना (Heals Sun Damage)

गर्मियों में बाहर निकलने पर सूरज की तेज धूप से आपकी त्वचा में सनबर्न (Sunburn) और टैनिंग (Tanning) हो जाती है, सिल्क पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर होने वाला सनबर्न और टैनिंग भी खत्म होती है. इसके अलावा यह आपके चेहरे पर होने वाली झाईं को भी दूर करता है. अगर आप धूप में ज्यादा निकलती हैं, तो अपनी स्किन की देखभाल के लिए सिल्क पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें.

झुर्रियों से सुरक्षा (Fight Wrinkles)

बढ़ती उम्र के साथ आपकी त्वचा पर झुर्रियां होना एक आम समस्या है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है त्वचा पर झुर्रियों की समस्या भी बढ़ती जाती है. ऐस में सिल्क पाउडर आपकी त्वचा में कसाव लाने के साथ ही त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों को भी कम करता है और आपकी त्वचा में निखार लाता है. बता दें कि एंटी एजिंग क्रीम में सिल्क पाउडर का इस्तेमाल सबसे अधिक मात्रा में किया जाता है.

तो आप भी अपनी स्किन से जुड़ी इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सिल्क पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: