लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से हम घर से बाहर तो नहीं निकल सकते लेकिन घर पर रहते हुए प्रकृति की खूबसूरती को जरूर देख सकते हैं. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से वायु की क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है और इस वजह से कई जगहों पर पहाड़ नजर आने लगे हैं. इसी बीच सिलीगुड़ी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां से अब दुनिया की तीसरी सबसे ऊंचा पहाड़ कंचनजंघा नजर आने लगा है.
सिलिगुड़ी के लोग पूर्वी हिमालय में स्थित कंचनजंघा (Kanchenjunga) के पहाड़ों को अपने घरों से आसानी से देख पा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद हैं और इस वजह प्रकृति में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. यमुना नदी के पानी के साफ होने से लेकर जंगली जानवरों का आराम से सड़कों पर घूमते हुए दिखने तक कई सारे बदलाव नजर आए.
Kangchenjunga, the 3rd highest mountain in the world can be seen clearly from Siliguri now.
— Ashish Mundhra (@mundhrashish) April 29, 2020
Shot by Dad from our home. pic.twitter.com/1YGCZ1Xc4M
सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं.
@rameshpandeyifs @ParveenKaswan beautiful. Less air pollution cheers all with such amazing views across india ..Thanks for sharing . I remember such views I have seen only from Sikkim .. #worldhealing #IncredibleIndia #lockdownnature
— Nisha rai (@nisharai_ggc) May 2, 2020
Wow! After how many years it is visible?
— Jayant Pimpalkar ???? (@jayantpimpalkar) May 2, 2020
Or it is every year's phenomena!
That is a beautiful sight !
— Nandini C (@nandinic11) April 30, 2020
I remember the blue ‘wall of hills'. Going up from NJP towards Darjeeling, that would be clearly visible as soon as we left Siliguri behind. And add to the feeling that yes, we are going up into the mountains.
गौरतलब है कि इससे पहले जालंधर, श्रीनगर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी हिमालय क्षेत्र के पहाड़ दिखाई देने की तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं