TikTok Trending Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक मज़ेदार वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. इसमें वो एक हिंदी मुहावरा 'अगर घी सीधी अंगुली से ना निकले तो अंगुली टेढ़ी कर लेनी चाहिए' का मॉर्डन वर्जन बता रही हैं. इस वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
दरअसल, शिल्पा शेट्टी हिंदी के मुहावरे 'अगर घी सीधी अंगुली से ना निकले तो अंगुली टेढ़ी कर लेनी चाहिए' को नए तरीके से बताते हुए कहती हैं 'अगर घी टेढ़ी अंगुली से ना निकले तो घी को गर्म करो, क्योंकि हर बात पर अंगुली करना अच्छी बात नही होती.'
@theshilpashetty Naye saal mein kuch naya meri taraf se ... Presenting #ShilpaKaFuntra #fyp #gyaan #comedy #fun #onsets
♬ original sound - Lakhan Ghotkar
बता दें, 'अगर घी सीधी अंगुली से ना निकले तो अंगुली टेढ़ी कर लेनी चाहिए' का मतलब होता है कि जब कोई सीधे तरीके से ना हो तो टेढ़ा रास्ते से काम निकालो.
वहीं, शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया है. उनके हर एक वीडियो को करोड़ों व्यूज़ और लाखों लाइक्स मिलते हैं.
@theshilpashetty Part 2 #mainepyarkiya #expectaionvsreality #real #30years #later #Nikamma therajkundra #onemillion #patipatni #kalyug
♬ original sound - radhikabangia
सिर्फ वही नहीं, उनके पति राज कुंद्रा भी टिकटॉक पर वीडियो बनाने में पीछे नहीं. हाल ही में उन्होंने भी एक मज़ेदार टिकटॉक वीडियो बनाया था. यहां देखिए वीडियो...शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का TikTok वीडियो हिट, बीवी की एक्टिंग करते हुए बोले - 'क्यों मेरे करीब आने की कोशिश करते हो'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं