बेटे को घर में पढ़ाकर कुछ ऐसा हुआ शिल्‍पा शेट्टी का हाल, TikTok पर कुछ ही घंटों में वायरल हो गया Video

Shilpa Shetty TikTok Video: Lockdown में देश की बाकि मम्मियों की तरह बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी परेशान हो गईं हैं.

बेटे को घर में पढ़ाकर कुछ ऐसा हुआ शिल्‍पा शेट्टी का हाल, TikTok पर कुछ ही घंटों में वायरल हो गया Video

शिल्‍पा शेट्टी ने बेटे वियान के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया है

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते दुनिया मानो थम सी गई है. सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऑफिस जाने वाले लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो बच्‍चे ऑनलाइन क्‍लास के जरिए पढ़ाई के नुसकान की भरपाई कर रहे हैं. बच्‍चों को व्‍हॉट्सऐप्‍प और ऑनलाइन ऐप्‍स के जरिए होमवर्क भी मिल रहा है. ऐसे में खास तौर से मम्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, बच्‍चों को घर पर पढ़ाना कोई आसान काम नहीं हैं. यही वजह है कि देश की बाकि मम्मियों की तरह बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी परेशान हो गईं हैं. आपको बता दें कि शिल्‍पा 9 साल के बेटे वियान (Viaan) की मां हैं. 

शिल्‍पा ने अपनी इसी परेशानी के बारे में बताते हुए टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्‍पा बेटे वियान को पढ़ा रही हैं और बेहद परेशान नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में 1992 में आई फिल्‍म 'प्रेम दीवाने' का गाना 'पी पी पी पिया...' चल रहा है. 

शिल्‍पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "हर मां की परेशानी. अब मैं भी स्‍टूडेंट हो गई हूं." 

वीडियो देखें: 

@theshilpashetty

Har ma ki pareshani , ab main bhi ##student ho gayi hoon ##lockdown ke side effects ##teacher##teachermom##fyp##momson##crazy

♬ original sound - rits_badiani

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक चार घंटे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था और यह देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 82 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे हजारों कॉमेंट् और लाइक भी मिले हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, शिल्‍पा की परेशानी देखकर साफ है कि लॉकडाउन में मम्मियों का काम कुछ ज्‍यादा ही बढ़ गया है. उम्‍मीद है कि हालात जल्‍द से जल्‍द सामान्‍य हो जाएंगे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत