विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि मां दुर्गा को करना है प्रसन्न तो भोग में चढ़ाना न भूलें ये पकवान, बरसेगी मां की कृपा

Navratri Bhog List 2023: पूजा पाठ में भोग का बहुत महत्व होता है. देवी या देवता को प्रिय चीजें भोग में चढ़ाने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. नवरात्रि में माता रानी को प्रिय भोग चढ़ाना न भूलें.

Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि मां दुर्गा को करना है प्रसन्न तो भोग में चढ़ाना न भूलें ये पकवान, बरसेगी मां की कृपा
Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में माता रानी को चढ़ाएं ये प्रिय भोग.

Navratri Special Bhog Recipe: घर घर में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की तैयारी शुरु हो गई है. लोग घर की साफ सफाई कर माता की आगवनी की तैयारी में जुट गए हैं. नवरात्रि (Navratri ) के नौ दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने से माता भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देती हैं. भक्त घट स्थापना करने के साथ साथ तरह तरह के पकवान बनाकर माता को भोग (Bhog) लगाते हैं. आइए जानते हैं मां को किन पकवानों का लगाना चाहिए भोग.

नवरात्रि में इन पकवानों का लगाएं भोग | Navratri Bhog List 2023

नारियल की बर्फी | Nariyal Barfi for Navratri

देवी देवताओं को नारियल विशेष प्रिय होते हैं. नारियल फल है इसलिए नारियल की बर्फी बनाकर माता को भोग लगाना चाहिए. नारियल की बर्फी से भोग लगाने के बाद इसक प्रसाद के रूप में भी बांटना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV
मखाने की खीर | Makhana Kheer for Navratri

खीर का भोग अत्यंत शुभ माना जाता है, लेकिन चावल अन्न में आता है इसलिए माता को भोग लगाने के लिए मखाने की खीर बनानी चाहिए. व्रत रखने वाले भी मखाने की खीर खा सकते हैं.

हलवा | Halwa Recipe

नवरात्रि में अष्टमी और नवमी को हलवा बनाया जाता है. माता को भोग लगाने के लिए बादाम का हलवा बनाना चाहिए. इसे भोग लगाने के साथ साथ व्रत रखने वाले फलाहार के रूप में भी ग्रहण कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

साबूदाने की खीर | Sabudane ki Kheer

व्रत में फलहार के लिए अधिकतर लोग साबूदाना का उपयोग करते हैं. साबूदाने की खीर बनाकर माता को भोग के रूप में चढ़ाएं और फिर उसका उपयोग फलाहार के लिए करना चाहिए.

मिल्क केक | Milk Cake Sweet

दूध से तैयार यह मिठाई देवी को भोग में चढ़ाना चाहिए. दूध से बने होने के कारण नवरात्रि के दौरान अन्न ग्रहण नहीं करने वाले इसे फलाहार के रूप में भी खा सकते हैं.

काजू कतली | Kaju Katli Recipe

माता  को खोए से बनी चीजें अत्यंत प्रिय होती हैं. काजू और खोए से तैयार काजू कतली से भोग लगाने से माता अत्यंत प्रसन्न होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com