विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2019

#SareeTwitter में प्रियंका गांधी वाड्रा और यामी गौतम ही नहीं आम महिलाओं की ये तस्वीरें भी हुईं Viral

#SareeTwitter की सभी तस्वीरों में सबसे खास बात यह रही कि इन महिलाओं ने अपने-अपने राज्य के खास अंदाज़ में पहनी साड़ी की फोटोज़ को शेयर किया. कोई बनारसी साड़ी में नज़र आई तो किसी ने खूबसूरत पाटनी साड़ी पहनी.

#SareeTwitter में प्रियंका गांधी वाड्रा और यामी गौतम ही नहीं आम महिलाओं की ये तस्वीरें भी हुईं Viral
नई दिल्ली:

#SareeTwitter सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. प्रियंका गांधी वाड्रा, टीवी एट्रेस सुज़ैन बर्नेट, शिव सेना नेता प्रिंयका चतुर्वेदी, बीजेपी नेता नुपूर शर्मा, एक्ट्रेस नगमा, एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा, यामी गौतम, गुल पनाग, दिव्या दत्ता, रेणुका शहाणे और लेखिका नंदीता अइर जैसी हस्तियों ने ट्विटर पर अपनी-अपनी साड़ी पोस्ट डाली. बहुत से सेलेब्रिटिज़ ने एक नहीं बल्कि साड़ी पहने कई तस्वीरों को शेयर किया. यही नहीं बल्कि कई आम लड़कियों ने भी साड़ी पहनें अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की.

इस सभी तस्वीरों में सबसे खास बात यह रही कि इन महिलाओं ने अपने-अपने राज्य के खास अंदाज़ में पहनी साड़ी की फोटोज़ को शेयर किया. कोई बनारसी साड़ी में नज़र आई तो किसी ने खूबसूरत पाटनी साड़ी पहनी. 

इस #Sareetrend या #SareeTwitter सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी देखा गया. 

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साल 2018 में भी नथ की फोटोज़ काफी शेयर की जा रही थीं. 

यहां देखें किन सेलेब्रिटिज़ ने इस साड़ी ट्रेंड में लिया हिस्सा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: