विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2020

शादी के जोड़े में मां अमृता सिंह की कार्बन कॉपी लग रही हैं सारा अली खान, शेयर की ये Photo

फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने लिखा, "जैसी मां वैसी बेटी."

शादी के जोड़े में मां अमृता सिंह की कार्बन कॉपी लग रही हैं सारा अली खान, शेयर की ये Photo
सारा अली खान ने डिजाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला के लिए रैंप वॉक की
नई दिल्ली:

सारा अली खान (Sara Ali Khna) ने रविवार को दिल्‍ली में डिजाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला के ल‍िए रैंप वॉक किया. ब्‍लेंडर्स प्राइड फैशन टूर की सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्‍वीरों और वीडियो से साफ है कि सारा ने दुल्‍हन के ल‍िबास में रैंप वॉक की. सारा ने भी अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें अमृता सिंह (Amrita Singh) सफेद रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें: सैफ ने बताए खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी के सीक्रेट

फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, "जैसी मां वैसी बेटी." आप कोलाज में देख सकते हैं कि सारा ठीक वैसे ही बैठी हैं जैसे उनकी मां का पोज़ है. खास बात यह है कि मां-बेटी दोनों एक जैसी लग रही हैं. जहां सारा ने खूबसूरत, भारी-भरकम जड़ाऊ वाली लहंगा चोली पहनी है, वहीं उनकी मां अमृता सफेद रंग की बेहतरीन ड्रेस में है. फोटो देखकर लग रहा है कि अमृता ने सलवार-कमीज पहनी हुई है. सारा पिंक, गोल्‍ड और ब्‍लैक कॉम्बिनेशन में जबरदस्‍त लग रही हैं. 
 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा की वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इम्तियाज अली निर्देशित फिल्‍म 'लव आजकल 2' बड़े पर्दे पर बुरी तरह फेल रही.

फिलहाल सारा डेविड धवन की फिल्‍म 'कूली नंबर 1' के रिमेक में बिजी हैं. उनके साथ इस फिल्‍म में वरुण धवन नजर आएंगे.

आपको बता दें कि सारा फिल्‍म 'अतरंगी रे' में भी नजर आएंगी. इस फिल्‍म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी होंगे. फिल्‍म के निर्देशक तनु वेड्स मनु फेम डायरेक्‍टर आनंद एल राय हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sara Ali Khan, Amrita Singh, अमृता सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com