विज्ञापन

सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल वाली डाई नहीं बल्कि लगाएं यह नेचुरल चीज, एक भी White Hair नहीं आएगा नजर

White Hair Home Remedies: बाल अगर सफेद हो जाएं तो उनपर हेयर डाई लगाई जाती है. लेकिन, बाजार से लाई गई डाई में केमिकल होते हैं जिससे बालों को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में यहां जानिए घर पर किस तरह सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर डाई बनाई जा सकती है. 

सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल वाली डाई नहीं बल्कि लगाएं यह नेचुरल चीज, एक भी White Hair नहीं आएगा नजर
Hair Dye For White Hair: बालों को काला करने के लिए इस दमदार नुस्खे को आजमाकर देख लीजिए आप भी. 

Hair Care: उम्र बढ़ने लगती है तो बालों की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है. बाल सफेद दिखना शुरू हो जाते हैं और सिर बर्फ की चादर सा सफेद नजर आता है. बहुत से लोग नहीं चाहते कि उनके बाल सफेद दिखें और इसीलिए बालों को काला करने के लिए बाजार से हेयर डाई (Hair Dye) लाकर लगाई जाती है. यह हेयर डाई ज्यादातर केमिकल वाली होती है और बालों को नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में इस केमिकल वाली डाई के बजाय घर पर ही नेचुरल हेयर डाई बनाकर लगाई जा सकती है. इस हेयर डाई से बालों की सफेदी ढक जाती है और बाल काले नजर आने लगते हैं. अगर आप भी सफेद बालों (White Hair) की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए घर पर हेयर डाई बनाने का तरीका. 

किस विटामिन की कमी से आता है गुस्सा, जानिए क्या खाने पर दूर हो सकते हैं Anger Issues 

सफेद बालों के लिए होममेड हेयर डाई | Homemade Hair Dye For White Hair 

सफेद बालों को काला करने के लिए आंवला से हेयर डाई बनाकर लगाई जा सकती है. इस हेयर डाई को बनाने के लिए मेहंदी पाउडर में काली चायपत्ती का पानी डालें, आंवला पाउडर (Amla Powder) डालें, करी पत्ते पीसकर डालें और पानी के साथ घोल तैयार कर लें. इस तैयार हेयर डाई को बालों पर लगाकर 30 से 45 मिनट तक रखें और फिर धोकर सिर साफ कर लें. बालों पर कालापन नजर आने लगेगा. यह हेयर डाई पूरी तरह प्राकृतिक होने के चलते बालों को नुकसान नहीं पहुंचाती है. इस हेयर डाई से बालों को जड़ों से सिरों तक फायदा मिलता है, बाल मुलायम बनते हैं और स्कैल्प काली नहीं पड़ती है. 

ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 

सफेद बालों को काला बनाने के लिए घर की ही कुछ और चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये नुस्खे हफ्ते में 1 से 2 बार आजमाने पर बालों को धीरे-धीरे ही सही लेकिन काला होने में मदद मिलती है. इन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से सफेद बाल लंबे समय तक काले नजर नजर आते हैं. 

  • अगर इक्के-दुक्के बाल सफेद होने लगे हैं तो आंवले के पाउडर या आंवले के तेल का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए, आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है और सफेद बाल (Safed Baal) कम करने में असर दिखाता है. 
  • काली चायपत्ती का पानी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इस पानी से सिर को धोने पर बालों की रंगत काली होने लगती है. 
  • कॉफी को पानी में पकाकर इस ब्लैक कॉफी को ठंडा करके भी सिर को धोया जा सकता है. कॉफी को बालों पर कुछ देर लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ किया जा सकता है. 
  • प्याज के रस को हफ्ते में 2 से 3 बार सिर पर लगाना शुरू कर दिया जाए तो इससे भी बाल सफेद नहीं होते और उन्हें प्राकृतिक तौर पर काला होने में मदद मिलती है. प्याज बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है. 
  • नारियल के तेल में करी पत्ते (Curry Leaves) डालकर पका लें. इस तरह नारियल का तेल सिर पर लगाया जाए तो इससे सफेद बालों को काला होने में मदद मिलती है. करी पत्ते के एंटी-ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन हेयर फॉलिकल्स में मेलानिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: