विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2022

Rubina Dilaik का ये फेस आर्ट आप भी कर सकती हैं ट्राई, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

Rubina Dilaik की ही तरह खूबसूरत फेस आर्ट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. कुछ आसान स्टेप्स से ही ये आपके बांए हाथ का खेल हो जाएगा.

Rubina Dilaik का ये फेस आर्ट आप भी कर सकती हैं ट्राई, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 
Face Art करने के लिए रुबीना के इस लुक से आप इंस्पिरेशन भी ले सकते हैं.
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने फेस आर्ट की फोटो अपलोड की है. इस फोटो में रुबीना ने प्लंज नेकलाइन की ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है जिसके स्लीव्स पर फ्रिल्स लगे हैं. कमर पर बेल्ट और नेट पर एम्ब्रोइडरी वाली इस ड्रेस के साथ रुबीना ने फेस मेकअप के साथ-साथ फेस आर्ट को भी चुना है. उन्होंने अपने चेहरे के एक तरफ राइनस्टोंस और मोती लगाए हैं और ब्लैक पैटर्न से इस डिजाइन को कंप्लीट किया है. साथ ही, पूरे चेहरे पर डार्क और ड्रामेटिक मेकअप किया है. बोल्ड ब्लैक आई मेकअप और बोल्ड ब्लैक लिप्स रुबीना (Rubina Dilaik) के ओवरऑल लुक को निखार रहे हैं. 

 फेस आर्ट कैसे बनाएं | How To Make Face Art 

फेस पर राइनस्टोंस के साथ मेकअप अथवा फेसआर्ट करने पर ये आपको एक्सट्रा यानि सबसे अलग लुक देता है. इसे कुछ स्टेप्स से आसानी से किया जा सकता है. 
- अपने चेहरे पर प्राइमर और फाउंडेशन के साथ बेसिक मेकअप कर लें. 
- इसके बाद फेस पर इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लु को चुनें ताकि आप स्टोंस को लगा सकें. 
- आईलेश ग्लु का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 
- आप अथेसिव ग्लु का चुनाव करेंगी तो वह आपके लिए परफेक्ट रहेगा क्योंकि इसका इस्तेमाल ज्यादातर प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए होता है, इससे आपका फेस आर्ट लंबे समय तक टस से मस नहीं होगा. 
- जिस जगह पर आप राइनस्टोंस को लगाने वाले हैं वो ग्लोसी या पसीने से भरी नहीं होनी चाहिए. आप मैटीफाइंग स्प्रे या रुई के टुकड़े से भी एक्सेस ग्लोस हटा सकते हैं. 
- जब स्किन पूरी तरह तैयार हो जाए तो इसपर ग्लू लगाइए और ट्विजर्स की मदद से इन स्टोंस को अपने चेहरे पर चिपकाइए. 
- ध्यान रहे कि इस पूरे प्रोसेस के दौरान आपके हाथ एकदम साफ रहें. 
- आप आईलाइनर की मदद से चेहरे पर मेहंदी जैसा डिजाइन भी बना सकते हैं.
- स्किन फ्रेंडली ग्लिटर भी फेस आर्ट में खूब काम आता है.
- ग्लिटर के लिए वैसलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

फेस आर्ट तभी अच्छी लगती है जब चेहरे पर ओवरऑल मेकअप अच्छा हो. आखिर में मेकअप रिमूवर से आप फेस आर्ट को हटा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com