विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

Happy Rose Day: 7 फरवरी को लाल गुलाब और इन खूबसूरत मैसेज के साथ करें अपने प्यार का इजहार

7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ इस वीक की शुरुआत होती है. इस दिन जोड़े एक-दूसरे को लाल गुलाब (Red Rose) दे कर उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसके साथ ही प्यार भरे मैसेज (Valentines Day Messages) भी भेजते हैं.

Happy Rose Day: 7 फरवरी को लाल गुलाब और इन खूबसूरत मैसेज के साथ करें अपने प्यार का इजहार
Rose Day Messages: इन खास मैसेज के साथ करें अपने प्यार का इजहार
नई दिल्ली:

हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू होता है, जो 14 फरवरी (14th February) को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के साथ खत्म होता है. ये पूरा हफ्ता केवल प्यार करने वालों के नाम रहता है. इस दौरान कपल्स एक-दूसरे के साथ हर दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं और रोज एक दूसरे को तोहफे देते हैं. वहीं कई अपने पार्टनर के लिए स्पेशल प्लैन बनाते हैं. 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ इस वीक की शुरुआत होती है. इस दिन जोड़े एक-दूसरे को लाल गुलाब (Red Rose) दे कर उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसके साथ ही प्यार भरे मैसेज (Valentines Day Messages) भी भेजते हैं. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने प्यार का इजहार कैसे करें और क्या मैसेज भेजें तो हमने आपका काम आसान कर दिया है. नीचे हम आपको वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के पहले दिन यानी रोज़ डे के लिए खूबसूरत मैसेज (Rose Day Messages) बता रहे हैं, जिनसे आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. 

चला जा रे SMS बनके गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आए तो मत होना उदास
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास
Happy Rose Day

02f88k68

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है
Happy Rose Day

7nij7e8o

होठ जैसे पंखुड़ियां मेरी कोमल
कांटों से बचके ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुंच जाता हूं जहां
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां
Happy Rose Day

29h3rbso

आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूं
हां मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं
Happy Rose Day

et7io7vo

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता
मेरा सच्चा प्यार आप हो 'मैं तुम्हें प्यार करता हूं
आपके बिना मैं रह नहीं सकता
Happy Rose Day

aald6p8

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िंदगी
Happy Rose Day

tvc4v6qo

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं
Happy Rose Day

32e7aino

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी ज़िंदगी का एक सुंदर-सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day

bp7ff9p

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
Happy Rose Day

c86n8cu8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com