बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया. ऋषि कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपन ट्विटर हैंडल पर दी. पहले इरफान खान और अब ऋषि कपूर के निधन के कारण बॉलीवुड के साथ-साथ देशभर में शोक की लहर है.
ऋषि कपूर बीते वक्त में स्टाइल आयकन थे लेकिन सबसे ज्यादा प्यार उन्हें स्वेटर से था. वह हमेशा अपनी फिल्मों में अलग-अलग डिजाइन के स्वेटर में दिखाई देते थे और सबसे खास बात यह है कि वह किसी भी फिल्म में स्वेटर रिपीट नहीं करते थे. यहां तक एक बार खुद उन्होंने ट्वीट करते हुए स्वेटर के अपने कलेक्शन के बारे में बताया था.
अपने इस ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा था, ''स्वेटर्स मुझे बहुत पसंद थे और एक वक्त के बाद मेरे पास इसका बहुत बड़ा कलेक्शन था. इन स्वेटर्स को मैंने बिना रिपीट किए फिल्मों में पहना था''.
Sweaters.It was a passionate collection,over a period of time,which I used in films without repeating.This info for fans inquiring about it.
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 21, 2015
तो चलिए आपको दिखाते हैं ऋषि कपूर की स्वेटर्स में कुछ तस्वीरें:
... #RishiKapoor #NeetuSingh ... defined what “Made For Each Other” means ... pic.twitter.com/uynOkw2OoB
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) April 30, 2020
बता दें कि 1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने करीब 92 फिल्मों में रोमांटिक एक्टर का किरदार अदा किया है, जिसमें से 36 फिल्म उनकी बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट भी रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं