
Early Dating Tips: प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. लेकिन कई बार प्यार में होने पर लोग कई ऐसी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके चलते उन्हें आगे चलकर परेशानी और दुख झेलना पड़ता है. जबकि अगर रिश्ते के शुरुआती दौर में ही इन बातों पर गौर किया जाए, तो आप बाद में होने वाले हार्ट ब्रेक के दर्द से खुद को बचा सकते हैं. रिलेशनशिप कोच और लेखक जवाल भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसी ही जरूरी बातें बताई हैं.
जवाल भट्ट का कहना है कि रिश्ते में कुछ 'रेड फ्लैग्स' (Red Flags in Relationship) होते हैं, जो हमें ये बताने में मदद कर सकते हैं कि हम जिस शख्स के साथ हैं, वो हमारे लिए सही है या नहीं. इन रेड फ्लैग्स को पहचानकर आप अपने लिए सही फैसला ले सकते हैं और आगे चलकर हार्ट ब्रेक के दर्द से बच सकते हैं. तो आइए जानते हैं वो 10 रेड फ्लैग्स, जो रिश्ते के शुरुआती दौर में ही आपको सतर्क कर सकते हैं.
इन 10 बातों को न करें नजरअंदाज (10 Red Flags in Relationship)
खुद को लेकर बुरा महसुस कराना
रिलेशनशिप कोच बताते हैं, अगर रिश्ते की शुरुआत में ही आपका पार्टनर आपको खुद के लिए बुरा महसूस करा रहा है, तो वो शख्स आपके लिए सही नहीं है. यानी अगर उनके साथ होने पर आप खुद को छोटा या खराब महसूस करते हैं, तो इस तरह के रिश्ते को चुनने से बचें.
आपको अनसुना करनाअगर कोई शख्स हर बार आपकी बातों को काट रहा है या आपको अनसुना कर रहा है, तो उनके साथ आगे रिश्ता बनाने से बचें. ऐसे रिश्ते में रहने पर आपको आगे चलकर केवल परेशानी ही मिलने वाली है.
आपमें दिलचस्पी न लेनाकिसी भी रिश्ते में एक-दूसरे को जानना बेहद जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि आपका पार्टनर आपकी बातों में दिलचस्पी दिखाए और आपको सुनने की कोशिश करे. हालांकि, अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि सामने वाला शख्स केवल आपकी बातों का ही जवाब दे रहा है. इससे अलग वो आपके बारे में कुछ भी जानने की कोशिश नहीं करता है, तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से रुकें. रिलेशनशिप कोच इस आदत को रिश्ते में रेड फ्लैग बताते हैं.
हमेशा बेफिक्र रहनाअगर आपका पार्टनर हर समय रिश्ते में बेफिक्री दिखाता है. हमेशा अपने मन मुताबिक ही आपसे मिलता या बातचीत करता है, साथ ही लंबे समय तक आपके संपर्क में नहीं रहता है, तो रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले एक बार और विचार करें.
मिलने में टालमटोल करनाअगर सामने वाला शख्स कभी भी खुद से मिलने का प्लान नहीं बना रहा है, वहीं आपके बुलाने पर अक्सर बातों को घुमा देता है. तो ये भी रिलेशनशिप में बड़ा रेड फ्लैग हो सकता है.
बहुत जल्दी पजेसिव होनाअगर शख्स केवल 2-3 हफ्तों के अंदर ही आपके ऊपर हक जमाने लगे या आपको लेकर बहुत अधिक पजेसिव नजर आए, तो ये अच्छा साइन नहीं है. इस तरह के रिश्ते में आने से पहले चीजों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करें.
बहुत जल्दी प्यार जतानारिश्ते में प्यार जरूरी है. हालांकि, अगर आप हाल फिलहाल में ही किसी रिश्ते में बंधे हैं और आपको लग रहा है कि आपका पार्टनर बहुत जल्दी-जल्दी चीजें कर रहा है या बिना आपको जानें और समझे आपके साथ फ्यूचर प्लान करने की बातें कर रहा है, तो ये लव बॉम्बिंग का साइन हो सकता है. इस स्थिति में भी थोड़े सचेत रहें.
पास्ट रिलेशनशिपअगर शख्स बार-बार अपने एक्स की बातें करता है या आपकी तुलना अपने एक्स से करता है, तो इसका मतलब है कि वो अब तक आगे नहीं बढ़ पाया है.
बातचीत शुरू न करनाअगर हमेशा आपको ही पहल करनी पड़ती है और वो कभी खुद से बात नहीं शुरू करते हैं, तो इसे लेकर उनसे खुलकर बात करें और बातचीत के आधार पर आगे कोई भी फैसला लें.
आपकी सीमाओं का सम्मान न करनाअगर आप 'ना' कहते हैं और फिर भी वो जबरदस्ती अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं, तो ये भी रिश्ते के लिए अच्छा साइन नहीं है.
इन 10 बातों पर ध्यान देकर आप अपने लिए चीजों को बेहतर तरीके से चुन सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं