दक्षिण भारत के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहीका बजाज (Mihika Bajaj) ने 21 मई को सगाई की थी, अब दोनों अगस्त में शादी करने वाले हैं. राणा के पिता सुरेश बाबू ने हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए बताया कि दोनों 8 अगस्त को हैदराबाद में शादी करने वाले हैं. राणा के पिता सुरेश बाबू ने कहा कि कोरोनावायारस महामारी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दोनों ही परिवार के सदस्य शादी में शामिल होंगे.
आपको बता दें, राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहीका बजाज ने चेलसा यूनिवर्सिटी से इंटीरियर डिजाइनिंग की है और उनका इंटीरियर डेकोर और ईवेंट का कारोबार है, जिसका नाम ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो है. राणा दग्गुबाती ने अपनी सगाई की जानकारी देते हुए मई के महीने में एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, 'एंड इट्स ऑफिशियल'.
वहीं मिहीका ने सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ''हमेशा के लिए''.
''बाहूबली'' स्टार राणा ने मिहीका के साथ अपने रिश्ते की जानकारी भी मई में ही फैन्स के साथ शेयर की थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, ''और उसने हां बोल दिया''.
कुछ वक्त पहले राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने दोनों की शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि दोनों इस साल दिसंबर में शाद कर सकते हैं. हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा था कि शायद दोनों उससे पहले भी शादी कर सकते हैं. उन्होंने कहा था, ''हम आपको तय किए जाने के बाद सारी जानकारी देंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं