
रमज़ान के जुड़ी 10 खास बातें
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रमज़ान 17 मई से शुरू
पूरे 30 दिन के होते हैं रमज़ान
हर रोज़ कुरान पढ़ने से मिलता है ज़्यादा सबाब
Ramzan 2018: सहरी, इफ्तार और तरावीह का सही समय बताएगा रमज़ान का ये मोबाइल ऐप
यहां जानें रमज़ान से जुड़े खास तथ्यों के बारे में:
1. रमज़ान के महीने के दौरान हर मुसलमान रोज़े रखता है. छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को छोड़कर.
2. इस महीने में शाम की इफ्तार का खास भोजन खजूर होता है. इसके पीछे की मान्यता है कि पैगम्बर मोहम्मद ने अपने रोज़े भी खजूर खाकर खोले थे.
3. रमज़ान का महीना पूरे 30 दिन का होता है और हर दिन रोज़ा रखा जाता है. मान्यता है कि इस महीने हर रोज़ कुरान पढ़ने से ज़्यादा सबाब मिलता है.
Ramadan 2018: 17 मई से शुरू हो रहे हैं रमज़ान, इस दिन होगा सबसे लंबा रोज़ा
4. रमज़ान के महीने को तीन भागों में बांटा जाता है. 10 दिन के पहले भाग को 'रहमतों का दौर' बताया गया है. 10 दिन के दूसरे भाग को 'माफी का दौर' कहा जाता है और 10 दिन के आखिरी हिस्से को 'जहन्नुम से बचाने का दौर' पुकारा जाता है.
5. रोज़ा के दौरान मुसलमान खाने-पीने से दूर रहने के साथ-साथ सेक्स, अपशब्द, गुस्सा करने से भी परहेज करते हैं. इस दौरान कुरान पढ़कर और सेवा के जरिए अल्लाह का ध्यान किया जाता है.
6. रमज़ान के महीने के एक दिन शब-ए-कद्र मनाई जाती है, जो कि इस बार 11 जून को है. इस दिन सभी मुस्लिम रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं.
Ramadan 2018: चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा, भेज़ें रमज़ान के ऐसे ही मैसेज
7. इस बार रमज़ान में 5 जुमे पडेंगे. रमज़ान का आखिरी जुमा 15 जून को होगा, जिसे अलविदा जुमा कहा जाता है.
8. आपने देखा होगा कि रमज़ान की हर तस्वीर में लालटेन ज़रूर होगा. इस लालटेन की कहानी है कि रमज़ान के महीने में मिस्र के बाजारों में लोग बड़ी-बड़ी लालटेन लगाकर सड़कों को सजाते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि मिस्र के खलीफा का स्वागत राजधानी काहिरा में लालटेन लगा कर किया जाता है.
9. रोज़े की शुरुआत सुबह सूरज के निकलने से पहले के भोजन से होती है जिसे 'सुहूर' कहा जाता है और सूरज डूबने के बाद के भोजन को 'इफ्तार' कहा जाता है.
इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज
10. रमज़ान को नेकियों का मौसम और मौसम-ए-बहार (बसंत) भी कहा जाता है.
देखें वीडियो - रमजान के मौके पर बाजार हुए गुलजार