विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

Ramadan 2022: इफ्तार में खाने के लिए बेस्ट हैं ये स्वादिष्ट पकवान, इन्हें बनाना भी है आसान 

Best Iftar Snacks: रमजान में इफ्तार के समय ये 5 लाजवाब पकवान बनाकर खाइए और सभी के साथ मिलकर इनका लुत्फ उठाइए.

Ramadan 2022: इफ्तार में खाने के लिए बेस्ट हैं ये स्वादिष्ट पकवान, इन्हें बनाना भी है आसान 
Ramadan 2022: इफ्तार में खाने के लिए ये स्नैक्स बेस्ट हैं.

Ramadan 2022: रमजान (Ramadan) का महीना शुरू होने को है और हर तरफ इसकी तैयारियां देखने को मिल रही हैं. मुस्लिम समुदाय में रमजान के दिन साल के सबसे महत्वपूर्ण दिन माने जाते हैं. एक महीने रोजे रखने पर व्रत खोलते वक्त इफ्तार (Iftar) खाया जाता है. आप इन आसान से पकवानों का अपने पूरे परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर लुत्फ उठा सकते हैं. तो देर किस बात की, आइए जानें इफ्तार में खाए जा सकने वाले ये स्वादिष्ट स्नैक्स (Snacks) कौन से हैं. 

5 बेस्ट इफ्तार स्नैक्स | 5 Best Iftar Snacks 

बोटी कबाब 

id2moq4g

बोटी कबाब मेरिनेट किए मटन के टुकड़े होते हैं जिन्हें ग्रिल या बेक करके पकाया जाता है. यह स्नैक्स में खाने के लिए अच्छा चुनाव है. 

कीमा समोसा 

it9fogsk

आलू वाले समोसे की ही तरह इस कीमा समोसे (Keema Samose) को बनाया जाता है, बस फर्क इतना है कि मसाले में आलू की जगह कीमा भरा जाता है. समोसे का आटा गूंथ कर बेल लें और मसालेदार कीमा मसाला अंदर भरकर तल लें. 

चिकन शवरमा 

shawarma

चिकन शवरमा बहुत से लोगों की पसंद होता है. दही और मसालों में मेरिनेट करके इसे बनाएं और अलग-अलग चटनी के साथ सर्व करें.

नमकीन सेवइयां 
s5tddlhg

ये एक कमाल का स्नैक है. मीठी सेवइयां से बिलकुल अलग इसे भूंज कर बनाया जाता है. कड़ाई में सब्जियां तल कर इसे डालें और और अच्छे से पका कर खाएं. बच्चों को आप पास्ता स्टाइल में भी नमकीन सेवइयां बनाकर खिला सकते हैं. 

बिरयानी 
sv8269ig

बिरयानी (Biryani) भारत के हर नॉनवेज व्यक्ति की पहली पसंद कहें तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. इफ्तार में बिरयानी बनाकर खाएं और इसका आनंद लें.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
Ramadan 2022: इफ्तार में खाने के लिए बेस्ट हैं ये स्वादिष्ट पकवान, इन्हें बनाना भी है आसान 
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com