Human Psychology Facts : मनोविज्ञान में इंसान के मन और व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है. इसके द्वारा व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है हम उसके बात और व्यवहार से पता लगा सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको साइकोलॉजी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं, जिसे जानने के बाद आपको इंसानी मन को समझने में आसानी होगी. तो आइए जानते हैं. खरपतवार समझा जाने वाला इस पौधे का फल, चेहरे से झुर्रियां और फाइन लाइन कर देता है गायब
साइकोलॉजी से जुड़े फैक्ट्स | Facts related to psychology
1- मनोविज्ञान के अनुसार एक किसी व्यक्ति को कोई नई बात सीखने और नई लाइफस्टाइल में ढलने में कम से कम 21 दिन लगते हैं.
2- अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा झूठ बोलता है तो वो किसी दूसरे व्यक्ति का झूठ जल्दी पकड़ सकता है. वो इसमें माहिर होता है.
3- स्मार्ट और बुद्धिमान लोग अपने आपको ज्यादा अच्छा नहीं मानते जबकि कम इंटेलिजेंट लोग अपने आपको बहुत समझदार मानते हैं.
4- अगर आप नकारात्मक लोगों के बीच में बहुत ज्यादा रहते हैं तो फिर आपकी लाइफ से सारी पॉजिटिविटी दूर हो जाएगी. आप पर इसका असर गहरा पड़ सकता है.
5- वहीं, सोने से पहले आप जिसके बारे में सोचते हैं वो व्यक्ति आपके जीवन में बहुत अहम है या फिर आपके दुख का कारण है.
6- इसके अलावा रोज दस मिनट अगर आप अपनी पसंद का म्यूजिक सुनें तो बहुत खुश रहेंगे.आप जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, मूड भी उसी अनुसार हो जाता है. अगर आप उदास और दुखी हैं तो आपको नींद की जरूरत बहुत ज्यादा है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं