सोशल मीडिया पर कई सारे हैक्स की वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं. हाल ही में लहसुन छीलने का एक वीडियो (Garlic Peeling Video) ऐसा वायरल हुआ कि उसे 1 अरब से ज्यादा बार देखा गया. वहीं, फिलहाल अनार (Pomegranate) छिलने का एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स पेड़ पर लटके एक अनार को बहुत ही परफेक्ट तरीके से छिल देता है. इसके वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो...
अनार छिलने का वीडियो (Pomegranate Slicing Video)
How to effectively slice a pomegranate pic.twitter.com/WdeQwvqeMF
— Engineering (@engineeringvids) October 19, 2019
अनार एकलौता ऐसा फल है जिसे ज्यादातर लोग छील नहीं पाते, लेकिन इस वीडियो को देख ट्विटर यूज़र्स भी हैरान हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट करते हुए लिखा 'जैसा ये वीडियो दिख रहा है अनार छिलना उतना भी आसान नहीं' तो किसी ने लिखा 'हां इस ट्रिक ने सबकुछ बदल दिया.'
Yesss this changes everything
— Taylor Curtis (@TaylorC818) October 20, 2019
एक यूज़र ने वीडियो में दिखाए गए तरीके को ट्राय करने को कोशिश की और नतीजा आपके सामने है....
Not AS easy as it looks, but not a bad method. (Shoutout to my local pomegranate angel who knows who he is.) pic.twitter.com/XGmeparUdg
— Caissie St.Onge (@Caissie) October 20, 2019
वहीं, इस लहसुन छिलने वाले वीडियो को 24 मिलियन (1 अरब 70 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख के ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, लाखों से ऊपर इसे रीट्वीट किया गया.
As someone who makes a lot of Korean food, this is the best method for getting garlic peeled!
— (@VPestilenZ) June 17, 2019
pic.twitter.com/14GGJDQhRj
यहां देखें अनानास छीलने का वायरल वीडियो. ये भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. क्योंकि अभी तक लोग अनानास को काटकर खाते थे, वीडिया में इसे खाने का अलग ही तरीका दिखाया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं