विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2021

Pets Care : दिवाली है आने वाली, कहीं पटाखों से डर ना जाए आपका पालतू, जरूरी है इन बातों का रखें ध्यान

Pets Care Tips :आतिशबाजी के दौरान आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि तेज आवाज से आपका प्यारा डॉगी परेशान हो सकता है. कई पेट्स तो पटाखों की आवाज से इतने ज्यादा डर जाते हैं कि बीमार तक पड़ जाते हैं.

Pets Care : दिवाली है आने वाली, कहीं पटाखों से डर ना जाए आपका पालतू, जरूरी है इन बातों का रखें ध्यान
Pets Care : अपने डॉगी के कान को अच्छे से ढक दें. ताकि उन्हें पटाखों की आवाज सुनाई ना दे.
नई दिल्ली:

Pets Care : तेज आवाज से इंसान ही नहीं जानवर भी घबरा जाते हैं. अध्ययन बताते हैं कि आतिशबाजी के दौरान तेज आवाज से कुत्ते भी डर जाते हैं. दिवाली आने वाली है ऐसे में आपके पालतू को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ने वाली है. आतिशबाजी के दौरान आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि तेज आवाज से आपका प्यारा डॉगी परेशान हो सकता है. कई कुत्ते से पटाखों की आवाज से इतने डर जाते हैं कि बीमार तक पड़ जाते हैं. इससे बचने के लिए आप कई उपाय कर सकते हैं. आइए  इसके बारे में जानते हैं.

oorqjsh

इस तरह ढकें कुत्ते के कान


दिवाली पर पटाखों की जोरदार आवाज से आप का डॉगी भी परेशान हो जाता है तो इस दिवाली आप इस उपाय तो आजमा कर उसे बचा सकते हैं. जब पटाखों की तेज आवाज हो रही हो तब एक मोजे को काट कर उसे अपने डॉगी को पहना दें जैसे हम ठंड के दिनों में टोपी या मफलर से अपने कान ढकते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपने डॉगी के कान को अच्छे से ढक देना है. इस उपाय को करने से पटाखों की आवाज आपके पालतू के कानों में धीमी पड़ेगी और वो ज्यादा परेशान नहीं होगा.

बंद कर दें घर की खिड़कियां

आतिशबाजी के दौरान आप अपने कुत्ते को घर के अंदर रखें. कमरे का दरवाजा और खिड़कियां बंद कर दें, पर्दे भी लगा दें ताकि पटाखों की रोशनी उस तक न पहुंचे और आपका पालतू ज्यादा उत्तेजित न हो. आप चाहे तो कम आवाज में टीवी चला लें, ताकि डॉगी का ध्यान भटका रहे और वह पटाखों की ओर ज्यादा ध्यान न दें.


कंबल से पिंजरे को ढकें

अगर आपका पालतू पिंजरे में रहता है तो वह डर लगने पर पिंजरे की तरफ बढ़ेगा. ऐसे में आपको करना ये है कि आप मोटे कंबल से पिंजरे को अच्छे से ढक दें, ताकि आवाज अंदर न जाए और आपका पालतू खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करे.

पहनाएं तंग कपड़े

जैसे हम आवाज से बचाने के लिए बच्चों को मोटे चादर से ढक कर सुलाते हैं वैसे ही आतिशबाजी के दौरान आवाज अधिक हो रही हो तो आप अपने कुत्ते को एक शर्ट पहनाएं जो उसे बिल्कुल फिट आती हो, इससे वो अपने शरीर को ढका हुआ और खुद को महफूज महसूस करेगा.

वेटनरी डॉक्टर की लें सलाह

अगर आपका डॉगी पटाखों को लेकर ज्यादा ही संवेदनशील है तो आप किसी वेटनरी डॉक्टर के पास ले जा सकते हैं. ऐसे पेट्स को डॉक्टरी सलाह से कुछ दवाइयां दी जा सकती है. जो पटाखों के शोर में उसे सुलाए रखें. लेकिन ध्यान रखें की ऐसा सिर्फ विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर ही करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dog Scared Of The Noise Of Firecrackers, Diwali 2021, दिवाली 2021, पटाखओं से पालतू कुत्ते का डर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com