
Petroleum jelly Safe Or Not: स्किन ज्यादा रुखी और बेजान होने लगती है तो सबसे पहले पेट्रोलियम जेली की ही याद आती है. आमतौर पर ये जेली थोड़ी थिक होती है. जिसे स्किन पर लगाने के बाद ऐसा लगता है कि स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर चढ़ा दी गई है. स्किन की रफनेस और खिंचाव भी कम महसूस होता है. यही वजह है कि अधिकांश घरों में पेट्रोलियम जेली आसनी से मिल जाती है. स्किन केयर के मामले में अगर आप भी पेट्रोलियम जेली के फैन हैं तो पहले जान लें कि ये पेट्रोलियम जेली स्किन के लिए कितनी सेफ है. इस तरह की जेली को यूज करने का सही तरीका क्या है और कब इस जेली को स्किन पर लगाने से बचना चाहिए.
पेट्रोलियम जेली क्या है? (What Is Petroleum jelly)
पेट्रोलियम जेली वैक्स और मिनिरल्स ऑयल से मिलकर बनी होती है. इसे मल्टी-हाइड्रोकार्बन, सफेद पेट्रोलाटम या सॉफ्ट पैराफिन भी कहते हैं. ये दिखने में जेली जैसी होती है और इसका मुख्य काम स्किन पर एक लेयर बनाना और उसे स्मूद रखना है. ये बहुत सारे लोशन, क्रीम और मेकअप में भी इस्तेमाल होती है क्योंकि ये स्किन को प्रोटेक्ट करती है और रिपेयर भी करती है. [1]

Photo Credit: iStock
पेट्रोलियम जेली के फायदे (Benefits Of Petroleum Jelly)
1. ड्राई स्किन से राहत: ये स्किन पर एक सुरक्षा परत बनाती है जिससे नमी बाहर नहीं निकल पाती और स्किन हाइड्रेटेड रहती है. [2]
2. स्किन को ठीक करने में मदद: ये मामूली कट, खरोंच और छिलने से हुए घावों को सील करती है. इससे घाव में नमी बनी रहती है. ये नमी किसी भी घाव को जल्दी भरने में मदद करती है. इस जेली की वजह से खुजली भी कम होती है और निशान भी नहीं पड़ते.
3. चफिंग से बचाव: चफिंग स्किन के आपस में रगड़ने (जैसे बगल, जांघों के अंदर) या कपड़ों से रगड़ने के कारण होती है. पेट्रोलियम जेली लगाने से इससे बचा जा सकता है.
4. डायपर रैश का इलाज: हर बार डायपर बदलने के बाद इस जेली को लगाने से 4-5 दिनों में रैश ठीक हो सकता है. लेकिन जरूरी है कि बच्चे की स्किन साफ और सूखी हो. [3]
5. नाखूनों को नमी देना: इसे नाखूनों और क्यूटिकल्स पर लगाने से नाखून टूटने और कमजोर होने से बचते हैं. इसे तब लगाएं जब नाखून हल्के गीले हों तो ज्यादा फायदा होता है.
पेट्रोलियम जेली के नुकसान (Disadvantage Of Petroleum Jelly)
पोर्स बंद होना: जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है. उन्हें पेट्रोलियम जेली लगाने से बचना चाहिए. इस जेली की वजह से उन्हें मुहांस हो सकते हैं. पोर्स बंद होने की शिकायत भी हो सकती है. ऐसे लोग पेट्रोलियम जेली ज्यादा देर तक लगा लगा कर न रखें.
एलर्जी: कुछ लोगों को पेट्रोलियम से बनी चीजों से एलर्जी हो सकती है. ऐसे में पेट्रोलियम जेली लगाने पर भी उन्हें एलर्जी होने का खतरा होता है.
सांस लेने में दिक्कत: ये शिकायत बच्चों में हो सकती है. बच्चों की नाक के आसपास इसे लगाने से सांस लेने में परेशानी (एस्पिरेशन निमोनिया) [4] हो सकती है.
इंफेक्शन: अगर आप स्किन को साफ किए बिना पेट्रोलियम जेली लगाते हैं, तो बैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन हो सकता है. गंदी डिब्बी में रखी जेली यूज करने से भी बैक्टीरिया फैल सकते हैं.
पेट्रोलियम जेली का सही इस्तेमाल कैसे करें? (How To Use Petroleum Jelly)
- थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली उंगलियों पर लें और इसे हल्के हाथ से अपने हाथों, पैरों और टांगों पर थिन लेयर के रूप में लगाएं.
- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी है तो आप इसे फेस और गर्दन पर भी लगा सकते हैं. लेकिन कम मात्रा में इसका उपयोग करें.
- पेट्रोलियम जेली को हमेशा थोड़ी गीली स्किन पर ही लगाएं. इससे स्किन ज्यादा मॉश्चराइज्ड रहती है.
- पेट्रोलियम जेली को बहुत ज्यादा मात्रा में लगाना भी नुकसानदायी हो सकता है. बार बार इसे लगाने से स्किन पर जेली की मोटी परत बन सकती है.
- स्किन ज्यादा ड्राई होती है तो शॉवर लेने के बाद पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं.
रिफाइंड और अनरिफाइंड पेट्रोलियम जेली में अंतर
रिफाइंड पेट्रोलियम जेली बनाने के लिए बहुत सारी प्रोसेस अपनाई जाती है. जिस वजह से वो स्किन के लिए सेफ होती हैं. लेकिन अनरिफाइंड पेट्रोलियम जेली में पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन यानि कि PAHs [5] होते हैं. इस तत्व से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए किसी अच्छी ब्रांड की रिफाइंड पेट्रोलियम जेली का उपयोग करना ही बेहतर होता है.
पेट्रोलियम जेली कब नहीं लगानी चाहिए?
डॉक्टर सलाह देते हैं कि अगर आपकी स्किन मुंहासे वाली, ऑयली या मिक्स टेक्शचर की है तो पेट्रोलियम जेली या वैसलीन का इस्तेमाल न करें. इससे पोर्स बंद हो सकते हैं और स्किन हेवी और चिकनी लग सकती है. सन बर्न वाली स्किन पर भी इसे तुरंत नहीं लगाना चाहिए.
स्किन से पेट्रोलियम जेली रिमूव करने के तरीके
पेट्रोलियम जेली स्किन पर एक वैक्स की लेयर बना देती है. इसलिए सिर्फ पानी और नॉर्मल सोप से ये ठीक से साफ नहीं हो पाती. इसे हटाने के लिए गुनगुने सोप वॉटर के साथ कोंजाक स्पंज या गीला माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करना अच्छा होता है. जेली कोचेहरे से हटाने के लिए पहले क्लींजिंग ऑयल से मसाज करें ताकि ये घुल जाए, फिर फेस वॉश कर लें. फेस वॉश करने के बाद हल्का फेशियल टोनर इस्तेमाल करें. माइसेलर वॉटर का यूज भी चेहरे से पेट्रोलियम जेली हटाने का अच्छा तरीका है.
पेट्रोलियम जेली के ऑप्शन
पेट्रोलियम जेली की जगह कुछ नेचुरल चीजें भी यूज की जा सकती हैं. जैसे कि मधुमक्खी का वैक्स, नारियल का तेल, शिया बटर, एवोकाडो ऑयल, जोजोबा ऑयल, कोको बटर, जैतून का तेल आदि. ये सभी स्किन को हेल्दी भी रखते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं