Grey hair treatment : बालों का सफेद (grey hair) पड़ना बहुत आम बात हो चुकी है. अब तो कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. यह समस्या पुरुष और महिला दोनों की है. ऐसे में वह केमिकल युक्त डाई (hair dye) और हेयर कलर (hair color) का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनके बाल काले होने के बजाए और खराब ही होने लगते हैं, जबकि कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप सफेद पड़ गए बालों को काला कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे.
बाल काला करने के घरेलू उपाय | Home remedies for grey hair
आंवला और नारियल तेलआंवले और नारियल तेल के इस्तेमाल से सफेद बालों को काला किया जा सकता है. 3 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर डालकर एक पैन में गर्म कर लें. फिर ठंडा करके बालों में लगाकर अच्छे से मसाज दें. फिर 15-20 मिनट बाद धो लें.
कलौंजी और ऑलिव ऑयल1 बड़े चम्मच कलौंजी में 1 चम्मच ऑलिव तेल मिला लें. अब इससे बालों की जड़ों में मालिश करें, फिर 1 घंटे बाद शैंपू कर लें. सप्ताह में एक बार ऐसा करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा.
मेहंदी और नारियल तेल4 चम्मच नारियल तेल को उबाल लें और इसमें मेहंदी की पत्तियां डाल दें. जब तेल में मेहंदी का रंग आने लगे तो इसे गैस से उतारें और गुनगुना होने पर बालों में लगाएं और मालिश करें. फिर एक घंटे बाद शैंपू कर लें.
करी पत्ताकरी पत्ते में बायो-एक्टिव तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को भरपूर पोषण देते हैं. ऐसे में इसका लेप बालों में लगाने से ग्रे हेयर से राहत मिलती है. इसके अलावा आप हर सप्ताह करी पत्ते को तेल में डालकर भी लगा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन सहित कई बॉलीवुड सितारे एयरपोर्ट पर आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं