बीच के किनारे परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलया में घूम रही हैं और उनकी तस्वीरें देखकर आपका भी मन घूमने के लिए मचलने लगेगा. दरअसल, परिणीति ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म के साथ साल 2016 से जुड़ी हुईं हैं. अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल से वक्त निकालकर ऑस्ट्रेलिया घूमना जहां परिणीति के लिए काफी रिलैक्सिंग है वहीं हमारी आंखों के लिए सुकून भरा एहसास.
परिणीति चोपड़ा की अजीबो-गरीब हरकतों वाला Video हुआ वायरल
अगर आप अपने ऑफिस में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं और छुट्टियों पर जाने का मन बना रहे हैं तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम फीड चेक करनी चाहिए. अगर आप परिणीति की तरह नहीं घूम सकते तो उससे मिलता जुलता कुछ तो कर ही सकते हैं.
परिणीति ने ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न के पास स्थित Ballarat Wildlife Park जाकर कंगारुओं से मुलाकात की. ऑफ शोल्डर व्हाइट टॉप, प्रिंटेड पैंट और फेडोरा हैट में परिणीति काफी चिक लग रही हैं.
कंगारुओं से मुलाकात के अलावा परिणीति ने कुछ सोना भी ढूंढ निकाला. जी हां, ये झूठ नहीं सच है. इस तस्वीर में परिणीति ने सोने का वही टुकड़ा अपने हाथ में पकड़ा है.
Parineeti Chopra ने दिखाए Stretch Marks
इतनी मेहनत के बाद परिणीति ने Yarra Valley के वाइन यार्ड जाकर सुकून भरी शाम बिताई
परिणीति ने फिलिप आइलैंड में पेंगुइन से भी मुलाकात की
Viral Video: 'शरारा शरारा...' पर यूं झूमकर नाचीं परिणीति चोपड़ा
यही नहीं परिणीति ने मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड जाकर बल्ला भी थामा
इसके बाद परिणीति न सिडनी के बॉन्डी बीच किनारे बार में जाकर ठंडी-ठंडी ड्रिंक का मजा लिया. एक प्यारी ड्रेस और आसपास सब कुछ नीला-नीला. और क्या चाहिए?
परीणीति ने सिडनी हार्बर बीच पर चढ़ाई भी की
साफ है कि परिणीति इस वक्त बहुत अच्छा वक्त गुजार रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखकर किसी को भी उनसे जलन हो सकती है.
Video: परिणीति चोपड़ा से खास मुलाकात
परिणीति चोपड़ा की अजीबो-गरीब हरकतों वाला Video हुआ वायरल
अगर आप अपने ऑफिस में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं और छुट्टियों पर जाने का मन बना रहे हैं तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम फीड चेक करनी चाहिए. अगर आप परिणीति की तरह नहीं घूम सकते तो उससे मिलता जुलता कुछ तो कर ही सकते हैं.
परिणीति ने ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न के पास स्थित Ballarat Wildlife Park जाकर कंगारुओं से मुलाकात की. ऑफ शोल्डर व्हाइट टॉप, प्रिंटेड पैंट और फेडोरा हैट में परिणीति काफी चिक लग रही हैं.
कंगारुओं से मुलाकात के अलावा परिणीति ने कुछ सोना भी ढूंढ निकाला. जी हां, ये झूठ नहीं सच है. इस तस्वीर में परिणीति ने सोने का वही टुकड़ा अपने हाथ में पकड़ा है.
Parineeti Chopra ने दिखाए Stretch Marks
इतनी मेहनत के बाद परिणीति ने Yarra Valley के वाइन यार्ड जाकर सुकून भरी शाम बिताई
परिणीति ने फिलिप आइलैंड में पेंगुइन से भी मुलाकात की
Viral Video: 'शरारा शरारा...' पर यूं झूमकर नाचीं परिणीति चोपड़ा
यही नहीं परिणीति ने मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड जाकर बल्ला भी थामा
इसके बाद परिणीति न सिडनी के बॉन्डी बीच किनारे बार में जाकर ठंडी-ठंडी ड्रिंक का मजा लिया. एक प्यारी ड्रेस और आसपास सब कुछ नीला-नीला. और क्या चाहिए?
परीणीति ने सिडनी हार्बर बीच पर चढ़ाई भी की
साफ है कि परिणीति इस वक्त बहुत अच्छा वक्त गुजार रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखकर किसी को भी उनसे जलन हो सकती है.
Video: परिणीति चोपड़ा से खास मुलाकात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं