
India's heritage sites listed in Unesco: दुनिया का इतिहास बहुत पुराना है, देखा जाए तो हर देश ने अपने अंदर सदियों पुरानी धरोहरें छिपा कर रखी हैं. दुनिया में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से कई खजाने हैं जिनको देखकर लोग वाकई हैरान जाते हैं. इन्हीं धरोहरों को संजो कर रखने के प्रण के साथ हर साल दुनिया में 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे (world heritage day 2025) मनाया जाता है. भारत की बात करें तो भारत में कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरें (India heritage sites) हैं जिन्हें संजो कर रखा गया है और हर साल लाखों की तादाद में लोग इनका दीदार करने आते हैं. भारत में जब हेरिटेज साइट्स की बात आती है तो केवल ताजमहल या लाल किला ही ध्यान में आता है. चलिए आज आपको उनको हेरिटेज साइट्स के बारे में बताते हैं जिन्हें यूनेस्को की लिस्ट (Indian heritage sites listed in unesco) में शामिल किया गया है.
आज है विश्व धरोहर दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन, क्या है इतिहास और इस साल की थीम
भारत के ये हेरिटेज खजाने कर देंगे मंत्रमुग्ध (India's best heritage sites you Must Visit)
कुतुब मीनार (qutub minar)
सांस्कृतिक धरोहरों की बात आने पर दिल्ली की कुतुब मीनार का जिक्र होना लाजमी है. कुतुब मीनार दिल्ली की शान है और ये ईंट से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मीनार कही जाती है. इसे यूनेस्को की धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसे कुतुब उद दीन ऐबक ने बनवाया था. यहां जाकर आप पुरातन समय के अवशेषों को भी देख सकते हैं. कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित है. इसके आस पास अलाई दरवाजा, लौह स्तंभ भी देखने लायक हैं.
दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया जाने वाला ताजमहल भारत की शान बान और आन कहा जाता है. एक मुगल बादशाह शाहजहां ने इस महल को अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. संगमरमर से बना ताजमहल दुनिया में अपनी तरह का एक ही शाहकार है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों सैलानी आते हैं. अगर आप ताजमहल देखने जा रहे हैं तो आगरा में फतेहपुर सीकरी और आगरा फोर्ट के भी दीदार कर सकते हैं.

लाल बलुआ पत्थर से बना दिल्ली का लाल किला हर साल आजादी के समारोह का गवाह बनता है. दिल्ली के इस किले को भी मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था. लाल किला देश की संस्कृति, कला और वास्तुकला का अनुपम उदाहरण हैं. इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल किया है. यहां आपको बता दें कि लाल किले में शाह महल के नाम से दीवाने आम और दीवाने खास सेंटर ऑफ अट्रेक्शन हैं. यहां इम्तियाज महल के नाम से मशहूर रंग महल भी है.
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जिसे विक्टोरिया टर्मिनस भी कहा जाता है. ये ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन भी यूनेस्को की विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है. इसे विक्टोरिया टर्मिनस इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका आर्किटेक्चर विक्टोरियन गॉथिक शैली में किया गया है. ये मुंबई का ऐसा ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है जो पूरे मध्य भारत की शान कहा जाता है.
मध्य प्रदेश में खजुराहो के मंदिर भी भारत की हेरिटेज साइट कहे जाते हैं. खजुराहो अपने प्राचीनतम शैली में बने अनोखे मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां हिंदू और जैन धर्म के ढेर सारे मंदिर हैं जिनका आर्किटेक्चर काफी प्राचीन है.नागर शैली में बने इन मंदिरों की दीवारों पर कामुक मूर्तियों को उकेरा गया है जो भारतीय काम कलाओं के बारे में जानकारी देती हैं. खजुराहो को उनकी जटिल कामुक मूर्तियों की खासियत के चलते 1986 में यूनेस्को की विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया गया था. खजुराहो में आपको कंदरिया महादेव मंदिर, पूर्वी समूह, पश्चिमी समूह के मंदिर देखने को मिलेंगे. कहा जाता है कि इन मंदिरों को चंदेल राजवंश के दौरान राजा चंद्रवर्मन द्वारा बनवाया गया था, ये वो दौर था जब जनता योग और भोग को ही मोक्ष का जरिया मानती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं