विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा के स्पोर्टी लुक पर फिदा हो रहे हैं फैंस, उनकी हर एक अदा बन रही है स्टाइल स्टेटमेंट, आप भी ऐसे करें कैरी

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा की सादगी से लेकर उनके बालों तक हर कोई उनकी स्टाइल पर फिदा हो गया है. लेकिन ऐसा लगता है कि न सिर्फ उनके खेल के लिए बल्कि उनके फैशन सेंस के लिए भी उनकी तारीफ की जानी चाहिए. उनके सुपर कूल स्पोर्टी लुक को लोगों ने फॉलो करना भी शुरू कर दिया है.

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा के स्पोर्टी लुक पर फिदा हो रहे हैं फैंस, उनकी हर एक अदा बन रही है स्टाइल स्टेटमेंट, आप भी ऐसे करें कैरी
उनके सुपर कूल स्पोर्टी लुक को लोगों ने फॉलो करना भी शुरू कर दिया है.
नई दिल्‍ली:

Neeraj Chopra : टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए एथलीट नीरज चोपड़ा की हर जगह सराहना की जा रही है. गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने पूरे देश को प्राउड फील कराया है. उनकी सादगी से लेकर उनके बालों तक हर कोई उनके स्टाइल पर फिदा हो गया है. लेकिन ऐसा लगता है कि न सिर्फ उनके खेल के लिए बल्कि उनके फैशन सेंस के लिए भी उनकी तारीफ की जानी चाहिए. उनके सुपर कूल स्पोर्टी लुक को लोगों ने फॉलो करना भी शुरू कर दिया है.

अगर नीरज चोपड़ा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो पता चलता है कि 23 साल के नीरज को फैशन का अच्छा सेंस है और वो उनकी तस्वीरों में देखने को भी मिलता है. स्पोर्ट्स ट्रेक पैंट और टीशर्ट से लेकर कैजुअल जींस शर्ट लुक तक नीरज ने हर मूड का फैशन ट्राई किया है. नीरज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में इंडियन से लेकर वेस्टर्न अटायर तक हर तरह एक स्टाइल देखने को मिल रहे हैं. इस युवा स्पोर्टस स्टार की लगातार फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. इस वक्त ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को 3.4 मिलीयन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं और ये संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है.

  • उनका ऑल ब्लैक लुक लोगों को खूब लुभा रहा है. प्रिंटेड टी शर्ट के साथ उनकी स्नैपबैक कैप बेहद कूल लुक दे रही है.
  • वहीं नीरज अलग अलग मौसम में अलग तरह की स्टाइल कैरी करते दिखाई दे रहे हैं. उनका ये ब्राइट स्वेटशर्ट हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है.
  • डार्क ब्लू और नेवी ब्लू कलर कॉन्बिनेशन की स्पोर्ट्स टी शर्ट और ब्लैक ट्रैक पेंट का कूल कंबीनेशन इससे पहले ट्रैक नहीं देखा गया
  • नीरज चोपड़ा का ड्रेसिंग सेंस ही नहीं बल्कि उनकी टोपी भी स्टाइल स्टेटमेंट है. इस लोक में ही आप देख सकते हैं डार्क रेड कलर की शर्ट के साथ टोपी को पीछे से पहनने का स्टाइल भी नीरज का कुछ खास है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Neeraj Chopra, Neeraj Chopra Sporty Look, नीरज चोपड़ा स्टाइल