विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2017

पीते हैं ऑफिस की चाय तो हो जाएं सावधान, दे सकती है बीमारी को बुलावा

अपने डेस्क पर ना खाएं. क्योंकि जिस स्पॉंज से आपका डेस्क साफ किया जाता है उसी में हज़ारों छोटे-छोटे जर्म्स मौजूद होते हैं जो आपको बीमार करने के लिए काफी हैं. 

पीते हैं ऑफिस की चाय तो हो जाएं सावधान, दे सकती है बीमारी को बुलावा
टायलेट सीट से 17 गुना ज़्यादा गंदा है टी बैग
नई दिल्ली: आजकल ऑफिस में टी बैग्स वाली चाय पीना आम बात है. ऑफिस में ब्लैक, ग्रीन, मसाला और कई तरह की फ्लेवर्ड चाय टी बैग्स में ही मिलती हैं. इसीलिए हर कोई इन्हें रोज़ पीता है. खासकर सर्दियों में हर कोई दिन में दो से तीन चाय पी ही लेता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक टी बैग में टॉयलेट सीट से 17 गुना ज़्यादा जर्म्स होते हैं? जी हां, हाल ही में हुई एक रिसर्च यही बताती है कि ऑफिस टी बैग टॉयलेट सीट से ज़्यादा गंदे होते हैं. 

ये भी पढ़ें - ग्रीन या दूध वाली नहीं सबसे हेल्दी है Black Tea, ये हैं इसके फायदे

इनीशियल वॉशरूम हाइजीन द्वारा कि गई इस रिसर्च में पाया गया कि ऑफिस के किचन में इस्तेमाल होने वाली केतली के हैंडल में 2483 जर्म्स होते हैं, कप के किनारे पर 1746 जर्म्स होते हैं और फ्रिज के हैंडल पर 1592 जर्म्स पाए जाते हैं. ऑफिस टी बैग में 3785 जर्म्स होते हैं. जबकि एक टॉयलेट सीट पर सिर्फ 220 जर्म्स पाए जाते हैं. यह स्टडी 1000 वर्कर वाले ऑफिस में की गई, जिसमें यह भी पाया गया कि इनमें से 80 प्रतिशत लोग अपने या अपने कलीग के लिए चाय बनाने से पहले हाथ भी साफ नहीं करते.

ये भी पढ़ें - Types of Tea: ब्लैक, ग्रीन, ऊलौंग और व्हाइट-टी, कौन-सी चाय है सेहत के लिए बेहतर

इनीशियल वॉशरूम हाइजीन से डॉक्टर पीटर ब्रैट ने कहा कि वर्कप्लेस में ऑफिस वर्कर्स को बीमारियों से दूर रखने के लिए इस दिशा में जागरूकता लाने की ज़रूरत है. ताकि ऑफिस में एंटी-बैक्टिरियल वाइप्स का इस्तेमाल किया जाए और किचन के सभी समानों को साफ रखा जाए. 

अगर आप भी ऑफिस में टी बैग्स से चाय पीना पसंद करते हैं तो इन टिप्स का ख्याल रख खुद को बीमारियों से बचा कर रख सकते हैं. 

1. अपने डेस्क पर ना खाएं. क्योंकि जिस स्पॉंज से आपका डेस्क साफ किया जाता है उसी में हज़ारों छोटे-छोटे जर्म्स मौजूद होते हैं जो आपको बीमार करने के लिए काफी हैं. 

2. ऑफिस में जितना हो सके हाथों को धोएं. क्योंकि ऑफिस में इस्तेमाल की जाने वाली हर चीज़ में कीटाणु मौजूद होते हैं जो हाथों से आपकी स्किन और खाने के संपर्क में आते हैं. 

3. अगर आप बीमार हैं तो ऑफिस ना ही जाएं. इससे ना सिर्फ आपके जर्म्स ऑफिस में फैलेंगे बल्कि आपके कलीग्स भी बीमार होंगे. 

4. ऑफिस में हाथों को साफ करने के लिए अल्कोहल वाले सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें. 

 देखें वीडियो - चाय बगानों में काम करने वाली महिलाओं पर नोटबंदी का असर​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com