दुनियाभर के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) बेहद ही खतरनाक महामारी के रूप में सामने आया है. कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले लोगों की गिनती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच इटली की एक नर्स ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उसने कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की मदद में जुटे मेडिकल प्रोफेशनल्स को होने वाली परेशानी का जिक्र किया है. एलेसिया बोनारी नाम की इस महिला ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि उसे रोज काम पर जाने से डर लगता है और कई बार उसे अपने काम से थकावट महसूस होने लगती है.
एलेसिया ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उसके चेहरे पर बहुत से निशान नजर आ रहे हैं. ये निशान काम करते वक्त मास्क लगाने के कारण पड़े हैं. अपनी पोस्ट में एलेसिया ने इटेलियन में लिखा, मैं एक नर्स हूं और फिलहाल मैं मेडिकल एमरजेंसी का सामना कर रही हूं. मैं भी डरी हुई हूं... लेकिन शॉपिंग जाने से नहीं... काम पर जाने से. इसके बाद एलेसिया ने उन बातों का जिक्र किया, जिन कारणों से उसे अपने काम पर जाने से डर लगता है.
एलेसिया ने लिखा, ''मैं इसलिए डरी हुई हूं क्योंकि मास्क चेहरे को सही तरह से कवर नहीं करता या फिर फिर मैंने खुद को गंदे ग्लव्स से छू लिया या लेंस मेरी आंखों को पूरी तरह से कवर न करते हों''. उन्होंने आगे लिखा, ''मैं शारीरिक रूप से थकी हुई हूं क्योंकि यहां के प्रोटेक्टिव डिवाइसेज ठीक नहीं हैं. लैब कोट में हमें गर्मी लगती है और एक बार इसे पहन लेने के बाद मैं 6 घंटों तक न तो बाथरूम जा सकती हूं और न ही पानी पी सकती हूं''. इसके आगे एलेसिया ने लिखा कि, लेकिन इन सब परेशानियों के बाद भी हम अपने काम पर जाएंगे.
उन्होंने लिखा, मैं अपने मरीजों की देखभाल करूंगी क्योंकि मुझे मेरी नौकरी से प्यार है. अपनी पोस्ट के एंड में एलेसिया ने लिखा, ''मैं इस परेशानी के समय में खुद को घर में बंद नहीं कर सकती... मुझे काम पर जाना पड़ता है और अपना काम करना पड़ता है... आप भी इसी तरह से अपना काम कीजिए''.
एलेसिया की इस पोस्ट को अब तक 7 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं कइयों ने इस पर कमेंट करते हुए एलेसिया का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही लोगों ने अन्य मेडिकल प्रोफेशनल्स का भी धन्यवाद किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं