विज्ञापन

नहीं मिलता स्किनकेयर का टाइम? आज से ही अप्लाई करें ये 5 आसान स्टेप्स, चमक दिखने लगेगी हर सुबह

व्यस्त दिनचर्या के बीच भी सिर्फ 10–15 मिनट का रात का स्किनकेयर रूटीन आपकी त्वचा को जवान, स्वस्थ और दमकता रख सकता है. इसे अपनाएं और हर सुबह खुद में नए कॉन्फिडेंस के साथ उठें.

नहीं मिलता स्किनकेयर का टाइम? आज से ही अप्लाई करें ये 5 आसान स्टेप्स, चमक दिखने लगेगी हर सुबह
बिजी महिलाओं के लिए ये है बेस्ट नाइट स्किन केयर रूटीन, कुछ ही दिनों में पड़ोसन ही पूछने लगेगी सीक्रेट

Night skincare routine for busy women: दिनभर काम, मीटिंग और घर की जिम्मेदारियों में महिलाएं अक्सर अपनी त्वचा की देखभाल को पीछे छोड़ देती हैं, लेकिन सिर्फ 10–15 मिनट की रात की स्किनकेयर रूटीन से आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, दमकती और जवान रख सकती हैं. आइए जानते हैं, कैसे व्यस्त महिलाओं के लिए आसान और प्रभावी रूटीन तैयार किया जा सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

रात की स्किनकेयर रूटीन (Busy Women-Friendly)

मेकअप हटाएं (Glowing skin at night)

  • दिन भर का मेकअप और धूल-मिट्टी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है.
  • मेकअप रिमूवर या micellar water का उपयोग करें.
  • हल्के हाथों से चेहरे को साफ करें.
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

क्लींजिंग (Face Wash)

  • गुनगुने पानी से फेस वॉश करें.
  • यह त्वचा से गंदगी, तेल और पसीने को हटा देता है.

टोनर लगाएं (Night beauty routine Hindi)

  • टोनर आपकी त्वचा को ताजगी देता है और पोर्स को बंद करता है.
  • रूखी या ऑयली त्वचा के हिसाब से हल्का टोनर चुनें.

सीरम और मॉइस्चराइज़र (Face care tips for working women)

  • रात को विटामिन C या हयालुरोनिक एसिड वाले सीरम का इस्तेमाल करें.
  • मॉइस्चराइज़र लगाकर त्वचा में नमी बनाए रखें.
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

आंखों के लिए स्पेशल केयर (Special care for the eyes)

  • आंखों के चारों ओर जेल या क्रीम लगाएं.
  • यह आंखों के नीचे सूजन और डार्क सर्कल कम करने में मदद करेगा.

व्यस्त महिलाओं के लिए रात की स्किनकेयर (Quick night skincare tips)

  • सोने से पहले कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें.
  • रात को पानी की पर्याप्त मात्रा पिएं.
  • सप्ताह में 1–2 बार फेस पैक या एक्सफोलिएशन करें.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com