विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

Nia Sharma अपने न्यू लुक में बेली बटन पियरसिंग फ्लोंट करती आईं नजर, अगर आप भी Belly Piercing कराने की सोच रही हैं तो ध्यान में रखें ये 5 बातें

Nia Sharma की बेली बटन पियरसिंग उनके हर लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना देती है. अगर आप भी उन्हीं की तरह Belly button piercing करा रही हैं तो ये टिप्स आएंगे आपके काम.

Nia Sharma अपने न्यू लुक में बेली बटन पियरसिंग फ्लोंट करती आईं नजर, अगर आप भी Belly Piercing कराने की सोच रही हैं तो ध्यान में रखें ये 5 बातें
Nia Sharma से इंस्पायर होकर आप भी बेली बटन पियरसिंग करा सकती हैं.

Nia Sharma Piercing: निया शर्मा जब भी कोई नई फोटो पोस्ट करती हैं तो सभी उनके लुक्स के दीवाने हो जाते हैं. इस लाइट ब्लू लहंगे में जितना उनकी खूबसूरती निखर कर दिख रही है उतनी ही निगाहें उनकी बेली बटन पियरसिंग ( Belly button piercing) की तरफ खिंची चली जा रही हैं. निया (Nia Sharma) की तरह बेली बटन पर पियरसिंग कराना एकदम आसान भी नहीं है. आप निया से इंस्पायर होकर बेली बटन पर पियरसिंग करना चाहती हैं तो इन बातों को जान लें, आपके बहुत काम आएंगी ये टिप्स.

1. हमेशा एक अच्छे पियरसिंग (Piercing) आर्टिस्ट को ही चुनें. बेली बटन शरीर का अहम और नाजुक हिस्सा होता है. जरा सी गड़बड़ी आपको बहुत महंगी भी पड़ सकती है. इसलिए कभी भी पियरसिंग कराने जाएं तो किसी मंझे हुए व्यक्ति से ही कराएं. इस पर भी ध्यान दें कि वे अपने टूल्स को किस तरह स्टेरेलाइज कर रहे हैं. किसी दोस्त की बताई जगह से पियरसिंग कराना बेस्ट ऑप्शन है.

2. अगर पियरसिंग हो चुकी है तो उसमें पहनने के लिए भी सही ज्वैलरी को चुनें. ऐसा न हो कि आप जरूरत से ज्यादा भारी ज्वैलरी पहनकर अपने बेली बटन को नुकसान पहुंचा लें. साथ ही, बहुत छोटा ज्वैलरी पीस भी नहीं पहनना चाहिए जिससे कि वह आपके पियरसिंग के छेद में ही अटका रह जाए.

3. पियरसिंग के बाद इन्फेक्शन का ध्यान रखें. अगर ज्वैलरी आपकी पियरसिंग (Piercing) को इनफेक्ट कर रही है तो उसे जल्द ही बदलें. आप कुछ दिन पियरसिंग रिटेनर लगा सकते हैं या उसे खाली भी छोड़ सकते हैं.

4. पियरसिंग के बाद कुछ दिनों तक हॉट टब, स्विमिंग पूल या नदी वगैरह में तैरने से बचें. आपकी पियरसिंग पानी में मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकती है.

5. कुछ दिन खुले और ढीले कपड़े पहनें. टाइट कपड़े आपकी पियरसिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपनी पियरसिंग को साफ रखें और धूप से भी बचाएं. जब उसे साफ करना हो तो हल्के हाथ से बहुत कम मात्रा में साबुन लेकर 30 सेकंड में ही धो लें.  

शादी वाले दिन भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रही है दुल्हन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com