Saree Color Importance: दूर्गा पूजा के समय से पर्व और त्योहारों का ताता लग जाता हैं. करवा चौथ, दिवाली, छठ और अब कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. सभी त्योहार एक लाइन से आते हैं. त्योहारों में विवाहित महिलाएं का तैयार होना और अच्छी तरह सजना-सवरना ही उसकी खूबसूरती को बढ़ाता है. हर त्योहार की तरह नया साल भी एक तरह का त्योहार ही है. ज्योतिष शास्त्र में हर व्रत-त्योहार में रंगों का खास महत्तव माना गया है. ऐसे में इस त्योहार के मौसम में प्रयास करें लाल या पीले रंग की साड़ी पहनने का. विशेष तौर से इन रंग की साड़ियों को पहनने से बचें.
नए साल पर ना पहने इन रंगों की साड़ी (Don't wear these Colors on New Year 2024)
काला रंग है अशुभकिसी भी खास मौके पर काले रंग (Black Color) का कपड़ा पहनने से बचना चाहिए. खासतौर से शास्त्रों की माने तो व्रत-त्योहारों में काला रंग धारण करना अशुभ माना जाता है. काला रंग नेगेटीविटी और शोक का प्रतिक माना जाता है. नए साल के दिन इस रंग की साड़ी पहनने के बूरे प्रभाव पड़ सकते हैं.
शोक का रंग का सफेदकई महिलाओं को सफेद रंग (White Color) की साड़ी पहनना पसंद हैं. लेकिन किसी खास दिन पर सफेद रंग धारण करने को ज्योतिष अशुभ मानते हैं. ये रंग खास तौर से शोक और उदासी का प्रतिक है. जब्कि खुशी और उत्साह के दिन इससे गलत प्रभाव पड़ सकता है.
मान्यताओं के अनुसार किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में या किसी खास दिन पर नीले रंग (Blue Color) का वस्त्र धारण करना अशुभ माना जाता है. इसे ठहराव और उदासीनता का प्रतिक माना जाता है. इस रंग की साड़ी पहनने से आपके और आपके अपनों के रिश्ते में खटास आ सकती है.
सफेद और काले रंग से मिलता-जुलता रंग, जैसे सिल्वर, ग्रे या स्लेटी रंग की साड़ी भी त्योहारों पर पहनने से आपको बचना चाहिए. इन रंगों में उत्साह और उमंग की कमी होती हैं.
ब्राउन रंगभूरे रंग (Brown Color) को गुस्सा और उत्तेजना का रंग माना जाता है. इस रंग को धारण करने से पति-पत्नी के बीच में अनबन हो सकती है जिससे आपका न्यू इयर खराब हो सकता है. ऐसे में विवाहित महिलाओं को इस खास दिन पर भूरे रंग की साड़ी पहनने से बचना चाहिए.
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं