विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

नए शोध में दावा, महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा स्टेमिना

अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि उम्र और दौड़ने की क्षमता में समान पुरूषों की तुलना में महिलाएं कुदरती, ऊर्जावान अभ्यास के बाद कम थकती हैं.

नए शोध में दावा, महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा स्टेमिना
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पुरूषों में शारीरिक ताकत भले ही ज्यादा हो लेकिन महिलाएं सहनशीलता और स्टेमिना के मामले में भारी पड़ती हैं.  एक नये अध्ययन में यह कहा गया है. अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि उम्र और दौड़ने की क्षमता में समान पुरूषों की तुलना में महिलाएं कुदरती, ऊर्जावान अभ्यास के बाद कम थकती हैं. शोध में कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (यूबीसी) के अध्ययनकर्ता भी शामिल थे.

पढ़ें :  ग्लैमरस लुक के लिए चुनें स्टाइलिश स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस को और दिखें खूबसूरत

यूबीसी में सहायक प्रोफेसर ब्रियान डाल्टन ने कहा कि यह तो पता था कि वजन उठाने जैसे कार्यों में जहां जोड़ों को हरकत की जरूरत नहीं होती उसमें महिलाएं अधिक नहीं थकतीं , लेकिन इसे हर दिन के बहुआयामी और व्यावहारिक गतिविधियों में देखना था कि क्या यह सही है.

पढ़ें :  स्वस्थ शरीर ही नहीं सुंदर काया भी देता है योग...

उन्होंने कहा, ‘‘और जवाब वाकई शानदार आया : महिलाएं बड़े अंतर से पुरूषों को पीछे छोड़ सकती हैं. ’’ अध्ययनकर्ताओं ने आठ पुरूषों और नौ महिलाओं को समान शारीरिक तंदुरूस्ती स्तर पर इस परीक्षण के लिए चुना था.

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: