विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

Neeraj Chopra फील्ड के ही नहीं स्टाइल के भी हैं सुपरस्टार, इसलिए भी खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग में लड़कियों की लिस्ट है लंबी

Neeraj Chopra New Record: ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा अपने खेल के साथ-साथ लुक्स से भी सभी को अपना फैन बना लेते हैं. इन Photos को देखकर आपके लिए भी नीरज से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. 

Neeraj Chopra फील्ड के ही नहीं स्टाइल के भी हैं सुपरस्टार, इसलिए भी खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग में लड़कियों की लिस्ट है लंबी
Neeraj Chopra बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल भी हैं. 

Neeraj Chopra Looks: ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने हाल ही में पावो नुरमी गेम्स, फिनलैंड ( Paavo Nurmi Games in Finland) में मंगलवार के दिन 89.30 मीटर दूरी तक भाला फेंक अपने ही नेशनल रिकॉर्ड (National Record) को तोड़ दिया है. भारत के इस खिलाड़ी का ओलंपिक खेलों के बाद यह एक और कारनामा है. मैदान में फतेह हासिल करने वाले इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है. फील्ड के बाहर भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अपने स्टाइल और लुक्स से सभी के दिलों पर राज करते हैं. चाहे वोग के कवर पर आना हो या किसी इवेंट में शिरकत करनी हो, नीरज हर जगह अपने फैशनेबल अंदाज से वाहवाही बटोर लेते हैं. 


तस्वीर में नीरज इस क्यूट डॉग के साथ जरूर हैं लेकिन फिर भी नीरज से नजरें हटा पाना थोड़ा मुश्किल है. वाइट कैप और वाइट शूज को डाई डिजाइन की टी-शर्ट और वाइट शॉर्ट्स के साथ स्टाइल करना सचमुच एक क्लेवर चॉइस है. उसपर नीरज की मुस्कान ने चार-चांद लगा दिए हैं. 


नीरज की फैन फॉलोइंग में इतनी लड़कियां क्यों हैं इसका अंदाजा नीरज के इस पोस्ट को देखकर भी साफ लगाया जा सकता है. तेरे नाम फिल्म के सलमान जैसा हेयरस्टाइल नीरज पर फब रहा है. साथ ही, क्लासी ब्लैक शर्ट के क्या कहने. कार्गो पैंट्स पर वाइट स्नीकर्स के साथ नीरज ने अपने इस लुक को पूरा किया है. 


अपने वेकेशन के दिनों में भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने लुक्स से जरा भी समझौता नहीं किया है. सिंपल कैजुअल टीशर्ट को कार्गो पैंट्स के साथ स्टाइल करते हुए नीरज सिर पर बंदाना बांधे नजर आ रहे हैं. 


नीरज टीशर्ट हो या कुर्ता सभी को स्टाइल के साथ कैरी करना जानते हैं. इन एथनिक लुक्स (Ethnic Looks) में भी नीरज कुछ कम कमाल के नहीं लग रहे. ब्लैक ब्लेजर. वाइट कुर्ता और वेस्ट, नीरज पर सब खूबसूरत नजर आ रहा है. 


नीरज के लंबे बाल आज भी फैंस को उनका दीवाना बना देते थे. स्टेटमेंट लैदर जैकेट और वाइट स्नीकर्स में नीरज को जिसने देखा बस देखता ही रह गया. 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com