
नीना ने अपने नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
तीन महीने पहले ही नीना गुप्ता (Neena Gupta) के नए हेयरकट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थीं और अब एक बार फिर वह फैन्स के सामने अपने नए लुक के साथ आई हैं. गुरुवार को नीना ने खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और फैन्स को अपना नया हेयरबैंड लुक दिखाया. तस्वीर में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की एक्ट्रेस नीना गुप्ता येलो शर्ट और क्रीम कलर के ट्राउजर में नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कलर का हेयरबैंड लगा रखा है.
यह भी पढ़ें
शादी के दौरान हुई गलती मसाबा गुप्ता को पड़ी भारी, फोटो शेयर कर बोलीं- ये कोई मजाक नहीं है
मसाबा गुप्ता ने शेयर किया पेरेंट्स के लिए खास मैसेज मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स की फोटो शेयर करके लिखी ये बात
इस दिन रिलीज होगी सारा अली खान की 'मेट्रो इन दिनों', फोटो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- आपके लिए...
अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, ''मेरा नया हेयरबैंड लुक''.
नीना गुप्ता के इस तस्वीर को शेयर करने के कुछ देर बाद ही फैन्स कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा, "आप किसी भी लुक को कैरी कर सकती हैं." वहीं एक अन्य ने लिखा, "आप हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं." तीसरे ने लिखा, "आप कॉलेज गर्ल जैसी लग रही हैं."
हालांकि, यहां आपको नीना गुप्ता की बॉब हेयरकट की तस्वीर भी देखनी चाहिए.
क्वारंटाइन में रहते हुए नीना गुप्ता खुद को कुकिंग करते हुए बिजी रख रही हैं. यहां देखें उनकी क्वारंटाइन डायरी की तस्वीरें:
वैसे नीना गुप्ता के इस नए लुक के बारे में आपका क्या कहना है?