Neem Oil for Hair Health: औषधीय गुणों से भरपूर नीम की पत्तियों समेत हम इसकी छाल, जड़ों और तेल का प्रयोग कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए करते हैं. खासकर, नीम का तेल स्कैल्प और बालों के कई रोगों को दूर करने में उपयोग किया जाता है. इसे सिर पर लगाने से हेल्दी और मजबूत बालों का विकास होता है. समस्या चाहे बालों की हो या त्वचा से जुड़ी, नीम का तेल आपकी ब्यूटी से जुड़ी हर समस्या को झट से दूर करता है. ये कई बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके प्रयोग से बाल लंबे और घने बनते हैं और आपको डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है. इसमें मौजूद फैटी एसिड सिर की स्कैल्प को पोषण देकर बालों के टेक्सचर को भी सुधारने में मदद करता है. आप की जानकारी के लिए बता दें कि नीम के तेल में ऐंटिफंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो कि रूसी और सिर की खुजली भगाने के लिए असरदार होता है. यही नहीं यह एक्जिमा और पपड़ीदार स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है. यह हेयर फॉल को भी कंट्रोल करता है और उनकी ग्रोथ बढ़ाता है. इसे किस तरह से प्रयोग करें, आइए जानते हैं.
Neem Oil Benefits: नीम का तेल घर में आसानी से बनाएं, बाल हो जाएंगे लंबे और घने
नीम तेल बनाने के लिए सामग्री
- नीम की पत्तियां- 1 कटोरी
- नारियल का तेल- 1 कटोरी
नीम का तेल बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप नीम की पत्तियों को अच्छी तरह धोलें.
- पत्तियों को टहनियों से अलग करके एक कटोरी में रखें ताकि इसका सही नाप मिलाया जा सके.
- अब मिक्सर जार में डालकर पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें.
- इसमें एक कटोरी नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें.
- नीम और नारियल के तेल का अच्छे से पिसा मिक्चर तैयार हो गया है.
- अब भारी तले की कड़ाही में नीम और तेल का मिश्रण डाल दें.
- इसे धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट के लिए लगातार चलाते हुए पकाएं.
- नीम के तेल को बनाने के लिए हमने एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करते हैं.
- अब तेल को ठंडा कर लें और बाद में छान लें.
- इसे आप रूम टेम्परेचर पर स्टोर करके रख सकती हैं.
Neem Oil Benefits: बालों के लिए नीम के तेल का प्रयोग कैसे करें?
नीम का तेल लगाने के फायदे
- झड़ते बालों से निजात दिलाता है.
- खुजली और डैंड्रफ से दिलाएगा छुटकारा
- जूं को दूर करेगा नीम का तेल
- स्कैल्प को कंडीशन करता है.
- सोरायसिस को कम करने में करे मदद.
- एक्जिमा से राहत दिलाएगा.
- हेल्दी हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है.
- बालों को अस्थायी रूप से सील करता है.
- उलझे बालों से राहत देता है.
- सफेद बालों में कमी लाता है.
- डैंड्रफ को कम करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं