प्रतीकात्मक तस्वीर
अक्सर ऐसा होता है कि स्कूल या दफ्तर जाने की हड़बड़ी में गीले बालों को सुखाने के लिए हम उन्हें ब्लोड्राई करते हैं। लेकिन ऐसा नियमित तौर पर करने से न सिर्फ बाल कमज़ोर होंगे बल्कि उनकी प्राकृतिक खूबसूरती पर भी
बुरा असर पड़ेगा।
इसलिए अपने हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर समेत तमाम स्टाइलिंग इक्विपमेंट्स को अनप्लग करें और नैचुरल तरीके से बालों को सूखने का मौका दें।
अगर आपके पास वक्त की कमी है या आपको रफ एंड टफ लुक चाहिए तो बाल धोने से लेकर उन्हें कंघी करने तक केवल इन 4 स्टेप्स को करें-
स्टेप-1: बालों पर कंडिश्नर लगाएंसिर्फ आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे, बल्कि बालों पर इसकी परत प्रदूषण से इसे बचाएगी।
स्टेप 2: बालों को अच्छे से सुखाएं
याद रखें, जो तौलिया आपके शरीर को पोंछने के लिए तैयार किया जाता है वह सख्त होता है। अगर इन्हीं तौलियों से गीले बालों को भी सुखाने की कोशिश करेंगे तो क्यूटिकल को नुकसान पहुंचेगा और गीले बालों में गांठ पड़
सकती है। इसलिए, बालों को सुखाने के लिए मुलायम तौलिया या फिर पुराने टी-शर्ट का इस्तेमाल करें। बालों पर तौलिये को पगड़ी की तरह बांधने से बचें। वर्ना, इनसे आपके बाल कमज़ोर होकर टूट सकते हैं।
स्टेप 3: बालों को सुलझाएं
वैसे तो गीले बालों में कंघी न घुमाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करेंगी तो इनके टूटने की गुंजाइश नहीं होगी। बालों को पहले उंगलियों से सुलझाए। फिर कंघी की मदद से
निचले हिस्से के बालों को सुलझाएं और फिर ऊपर की ओर बढ़ें।
स्टेप 4: हेयर स्प्रे लगाएं
गीले बालों पर हेयर स्प्रे लगाने से बाल सूखने के बाद फ्रिजी नहीं लगते। इसलिए बालों को सुलझाने के बाद अच्छा हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें। इनसे आपके बालों को वेवी लुक मिलेगा।
अब बस अपने बालों में ऊपर से नीचे तक उंगलियां घुंमाएं और इन्हें खुला छोड़ दें ताकि यह अपने आप सूख जाएं। रिजल्ट के तौर पर आपके बाल 'नैचुरली स्टाइलिश' लगेंगे।
बुरा असर पड़ेगा।
इसलिए अपने हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर समेत तमाम स्टाइलिंग इक्विपमेंट्स को अनप्लग करें और नैचुरल तरीके से बालों को सूखने का मौका दें।
अगर आपके पास वक्त की कमी है या आपको रफ एंड टफ लुक चाहिए तो बाल धोने से लेकर उन्हें कंघी करने तक केवल इन 4 स्टेप्स को करें-
स्टेप-1: बालों पर कंडिश्नर लगाएं
जिस तरह त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के लिए हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह बालों को हानिकारक किरणों से सुरक्षा के लिए शैंपू के बाद उन पर कंडिश्नर लगाना न भूलें। कंडिश्नर लगाने से न
स्टेप 2: बालों को अच्छे से सुखाएं
याद रखें, जो तौलिया आपके शरीर को पोंछने के लिए तैयार किया जाता है वह सख्त होता है। अगर इन्हीं तौलियों से गीले बालों को भी सुखाने की कोशिश करेंगे तो क्यूटिकल को नुकसान पहुंचेगा और गीले बालों में गांठ पड़
सकती है। इसलिए, बालों को सुखाने के लिए मुलायम तौलिया या फिर पुराने टी-शर्ट का इस्तेमाल करें। बालों पर तौलिये को पगड़ी की तरह बांधने से बचें। वर्ना, इनसे आपके बाल कमज़ोर होकर टूट सकते हैं।
स्टेप 3: बालों को सुलझाएं
वैसे तो गीले बालों में कंघी न घुमाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करेंगी तो इनके टूटने की गुंजाइश नहीं होगी। बालों को पहले उंगलियों से सुलझाए। फिर कंघी की मदद से
निचले हिस्से के बालों को सुलझाएं और फिर ऊपर की ओर बढ़ें।
स्टेप 4: हेयर स्प्रे लगाएं
गीले बालों पर हेयर स्प्रे लगाने से बाल सूखने के बाद फ्रिजी नहीं लगते। इसलिए बालों को सुलझाने के बाद अच्छा हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें। इनसे आपके बालों को वेवी लुक मिलेगा।
अब बस अपने बालों में ऊपर से नीचे तक उंगलियां घुंमाएं और इन्हें खुला छोड़ दें ताकि यह अपने आप सूख जाएं। रिजल्ट के तौर पर आपके बाल 'नैचुरली स्टाइलिश' लगेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं