विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने 'MOM' की साड़ी में पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें PHOTOS

जाह्नवी की इस खूबसूरत साड़ी की तस्वीर को श्रीदेवी के दोस्त डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने शेयर किया.

श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने 'MOM' की साड़ी में पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें PHOTOS
नेशनल अवॉर्ड 2018: MOM की साड़ी में जाह्नवी कपूर
नई दिल्ली: श्रीदेवी को उनकी फिल्म मॉम (MOM) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को लेने श्रीदेवी के पति और दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर विज्ञान भवन पहुंची. इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने अपनी मम्मी की खूबसूरत क्रीम सिल्क साड़ी पहनी. यह साड़ी श्रीदेवी ने साउथ स्टार राम चरण की शादी के दौरान पहनी थी. 

हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट, इन एक्ट्रेस की भी हुई थी इससे मौत

जाह्नवी की इस खूबसूरत साड़ी की तस्वीर को श्रीदेवी के दोस्त डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने शेयर की और लिखा '' इस इमोशनल और अनमोल मौके पर #jhanvikapoor अपनी मॉम की साड़ी में ''

'Mom' श्रीदेवी का बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड लेंगी खुशी कपूर, रिहर्सल की फोटो वायरल
 

इसी साल फरवरी में श्रीदेवी का दुबई के होटल में बाथ टम में डूबने से निधन हो गया था. जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए श्रीदेवी के नाम की घोषणा हुई थी, तब बोनी कपूर ने कहा था, 'हमें समझ नहीं आ रहा कि इस पर कैसे रिएक्ट करें. हम खुशी मनाएं या उन्हें याद कर रोएं. काश वो आज यहां होतीं, तो वो बहुत ज्यादा खुश होतीं. उनके लिए ये अवॉर्ड बहुत मायने रखता. 'मॉम' फिल्म श्रीदेवी के लिए बहुत ही स्पेशल थी. श्रीदेवी बहुत ही परफेक्शनिस्ट थीं और वो आप उनकी हर फिल्म में देख सकते हैं.'
 
sridevi

आपको बता दें कि खुशी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं, जबकि जाह्नवी डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज के इंतजार में हैं.

श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कैरियर में 300 फिल्में की थीं. 'मॉम' उनकी 300वीं फिल्म थी और ये उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के साथ ही श्रीदेवी के बॉलीवुड में 50 साल भी पूरे हुए थे.  इस फिल्म को बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था. यह फिल्‍म बोनी ने श्रीदेवी को गिफ्ट की थी. फिल्‍म प्रमोशन के वक्‍त बोनी ने कहा था, 'मैं अगर शाहजहां होता तो इस मौके पर श्री के लिए ताजमहल बनवा देता या फिर एक पेंटर होता तो श्री के लिए एक शानदार पेंटिग बनाता. लेकिन मैं एक प्रोड्यूसर हूं इसलिए श्री को तोहफे में फिल्म ही दे सकता था.'

देखें वीडियो - श्रीदेवी का आखिरी सफर​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: