
नेशनल अवॉर्ड 2018: MOM की साड़ी में जाह्नवी कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीदेवी को मिला नेशनल अवॉर्ड
श्रीदेवी का अवॉर्ड लेने पहुंची जाह्नवी कपूर
MOM की साड़ी में लिया अवॉर्ड
हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट, इन एक्ट्रेस की भी हुई थी इससे मौत
जाह्नवी की इस खूबसूरत साड़ी की तस्वीर को श्रीदेवी के दोस्त डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने शेयर की और लिखा '' इस इमोशनल और अनमोल मौके पर #jhanvikapoor अपनी मॉम की साड़ी में ''
'Mom' श्रीदेवी का बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड लेंगी खुशी कपूर, रिहर्सल की फोटो वायरल
इसी साल फरवरी में श्रीदेवी का दुबई के होटल में बाथ टम में डूबने से निधन हो गया था. जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए श्रीदेवी के नाम की घोषणा हुई थी, तब बोनी कपूर ने कहा था, 'हमें समझ नहीं आ रहा कि इस पर कैसे रिएक्ट करें. हम खुशी मनाएं या उन्हें याद कर रोएं. काश वो आज यहां होतीं, तो वो बहुत ज्यादा खुश होतीं. उनके लिए ये अवॉर्ड बहुत मायने रखता. 'मॉम' फिल्म श्रीदेवी के लिए बहुत ही स्पेशल थी. श्रीदेवी बहुत ही परफेक्शनिस्ट थीं और वो आप उनकी हर फिल्म में देख सकते हैं.'

आपको बता दें कि खुशी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं, जबकि जाह्नवी डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज के इंतजार में हैं.
श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कैरियर में 300 फिल्में की थीं. 'मॉम' उनकी 300वीं फिल्म थी और ये उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के साथ ही श्रीदेवी के बॉलीवुड में 50 साल भी पूरे हुए थे. इस फिल्म को बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म बोनी ने श्रीदेवी को गिफ्ट की थी. फिल्म प्रमोशन के वक्त बोनी ने कहा था, 'मैं अगर शाहजहां होता तो इस मौके पर श्री के लिए ताजमहल बनवा देता या फिर एक पेंटर होता तो श्री के लिए एक शानदार पेंटिग बनाता. लेकिन मैं एक प्रोड्यूसर हूं इसलिए श्री को तोहफे में फिल्म ही दे सकता था.'
देखें वीडियो - श्रीदेवी का आखिरी सफर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं